उरी हमले में भारत के 18 जवानों की शहादत के बाद से भारतीय राजनेता और बॉलीवुड जगत के कई सितारे इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। अब इस मामले में फिल्मकार अनुराग कश्यप अपने दोस्त करण जौहर का समर्थन करते हुए आगे आए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाकर आतंकवाद से मुकाबले की बात पर हैरानी जताई है। कश्यप ने मीडिया से बातचीत में कहा- करण जौहर ने बहुत अच्छी चीज कही है। अगर आप फवाद खान को वापस भेजना चाहते हैं तो ठीक है लेकिन इसके बाद आप और कौन सा कदम उठाएंगे? आप मुझे पांच ऐसे कदम के बारे में बताएं जो इसके बाद उठाया जाएंगे? उन्होंने कहा- क्या उन्हें वापस भेजकर समस्या सुलझ जाएगी? उन्हें वापस भेजने के बाद आपका अगला कदम क्या होगा। कम से कम मुझे बताएं कि अगले पांच कदम कौन से होंगे।
इसके अलावा बॉलीवुड के छोटे नवाब यानि अभिनेता सैफ अली खान ने भी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम नहीं दिए जाने और उन्हें वापस भेजे जाने की बात पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा- सरकार को यह चीजें तय करनी हैं। सरकार को लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित फैसले लेने हैं और तय करना है कि किसे रहना चाहिए और किसे जाना चाहिए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राजनीतिक दल मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) और गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने पाक कलाकारों को भारत से खदेड़े जाने की वकालत की थी। करण जौहर ने इस बात का विरोध करते हुए कहा था कि कलाकारों को बैन किया जाना इसका समाधान नहीं है। यदि इससे समस्या हल हो जाती है तो ऐसा करना चाहिए। लेकिन यह समाधान नहीं है।
READ ALSO: शॉवर लेती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अमीशा पटेल को क्यों पड़ा भारी, जानिए