संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म ‘संजू’ के बाद संजय दत्त को खुद अपने चिर परिचित अंदाज़ में पर्दे पर देखा जा सकता है। तिग्मांशु धूलिया की फिल्म साहेब बीबी और गैंगस्टर 3 के साथ ही संजय दत्त एक बार फिर खलनायक अवतार में दिखाई देंगे। संजय दत्त के साथ ही फिल्म में जिमी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह जैसे कलाकार हैं। इससे पहले रिलीज़ हुए मोशन ट्रेलर में भी संजय दत्त गन के साथ गैंगस्टर लुक में नज़र आए थे।

संजय दत्त ने पिछले कुछ समय से पॉज़िटिव रोल किए हैं। इससे पहले वे खलनायक, कांटे, वास्तव, मुसाफिर जैसी फिल्मों में गैंगस्टर के रोल में नज़र आ चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर में कई पावरफुल डायलॉग्स हैं और सपोर्टिंग कास्ट के तौर पर नफीसा अली और कबीर बेदी जैसे सीनियर कलाकारों को भी देखने का मौका मिलेगा। जिमी शेरगिल अपने डायलॉग्स के साथ इंप्रेस करते हैं वहीं फिल्म में दोनों माही और चित्रागंदा बोल्ड और शातिर किरदारों में हैं। इस फिल्म में जिमी शेरगिल साहेब, माही गिल बीवी और संजय दत्त गैंगस्टर की भूमिका में हैं। फिल्म में सोहा अली खान भी एक महत्वपूर्ण रोल में दिखेंगी। इस फिल्म के साथ ही ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी फिल्म से चर्चा में रहे दीपक तिजोरी भी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।

साहेब बीवी और गैंगस्टर 2011 में रिलीज़ हुई थी। उस फिल्म में जिमी, माही के अलावा रणदीप हुड्डा ने अभिनय किया था। ये फिल्म उत्तर प्रदेश की एक रॉयल फैमिली के इर्द गिर्द घूमती है वहीं इस फिल्म का सीक्वल 2013 में रिलीज़ हुआ था। इस फिल्म में जिमी और माही के अलावा इरफान खान और सोहा अली खान ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।