बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है। जिसकी जानकी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर फैंस को दी। अभिनेत्री की शादी के बाद तमाम सेलेब्स ने उनको बधाई दी है, जिसमें कंगना रणौत का भी नाम शामिल है।

वहीं अब कुछ लोग एक्ट्रेस की शादी पर सवाल उठा रहे हैं। स्वरा भास्कर को उनके ही पुराने ट्वीट को लेकर ट्रोल किया जा रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने फहाद अहमद को अपना भाई कहा था।

इसी बीच विश्व हिंदू परिषद नेता साध्वी प्राची की प्रतिक्रिया सामने आई है। वीएचपी नेता का कहना है कि शायद स्वरा भास्कर ने श्रद्धा वालकर के 35 टुकड़े नहीं देखे।

साध्वी प्राची ने स्वरा भास्कर पर साधा निशाना

दरअसल हाल ही में साध्वी प्राची बरेली पहुंची थीं। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए स्वरा भास्कर पर निशाना साधा। साध्वी प्राची ने कहा कि ‘स्वरा पहले ही हिंदू विरोधी बयान देती रही हैं। अब उन्होंने फहाद अहमद संग शादी करके यह साबित कर दिया है कि वह हिंदू विरोधी हैं। शायद उन्होंने श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज और सूटकेस में रखे हुए नहीं देखे।’

साध्वी प्राची ने आगे कहा कि ‘अगर स्वरा ये देख लेती तो शायद वो शादी नहीं करती। पता नहीं कब स्वरा के साथ भी ऐसी ही घटना हो जाए। साथ ही साध्वी प्राची ने यह भी कहा कि जल्द ही मीडिया को उनके तलाक की खबर मिलेगी।’

स्वरा ने फहद अहमद को कहा था भाई

बता दें कि स्वरा भास्कर का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस ने फहद को बर्थडे विश करते हुए भाई कहा था। स्वरा ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘हैप्पी बर्थडे फहाद मियां! भाई का आत्मविश्वास बरकरार रहे, फहद अहमद खुश रहो, सेटल हो जाओ.. तुम बूढ़े हो रहे हो, अब शादी करो! तुम्हारा बर्थडे और साल, शानदार रहे दोस्त।’ इस पर साध्वी प्राची ने तंज कसते हुए कहा कि ‘अच्छा तो ये आपके भाई है।’