CineGram: फिल्मी दुनिया में जब भी किसी का निधन होता है, तमाम सितारे वहां पहुंचते हैं, मगर एक ऐसी एक्ट्रेस थी जिसे किसी की अंतिम यात्रा में शामिल होना नहीं पसंद था। IMDb ट्रिविया में इस बारे में लिखा है कि साधना कभी भी किसी के अंतिम संस्कार और अंतिम यात्रा में नहीं शामिल हुईं। सिर्फ 2 ऐसे लोग थे इंडस्ट्री में जिनकी मौत होने पर ये एक्ट्रेस वहां पहुंची थीं। हम बात कर रहे हैं 60-70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस साधना की।
साधना ने इस बात का खुलासा भी किया था कि वो ऐसे समय में क्यों नहीं पहुंचती हैं। साधना शिवदसानी का कहना था कि ये उन्हें बहुत अन्फर्टेबल लगता था कि किसी मौत के बाद उसी दिन उसके घर जाना। उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा महसूस नहीं होता था। हालांकि जब राजेश खन्ना की मौत हुई तो साधना खुद को रोक नहीं पाईं और वहां पहुंच गईं। ऐसे ही जब यश चोपड़ा की मौत हुई तब भी साधना वहां पहुंची थीं। यश चोपड़ा के साथ साधना का प्रेम संबंध भी था लेकिन ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका था। जब उनका निधन हुआ तो वो उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा से मिलने पहुंची थीं। वहीं राजेश खन्ना के साथ फिल्म दौलत में नजर आने वाली साधना उनके निधन के बाद उनके घर पहुंची थीं। उन्होंने डिंपल कपाड़िया से मुलाकात की।
साधना शिवदासानी ने फिल्म आरजू, आप आए बहार आई, राजकुमार और वक्त जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। साधना कट हेयरस्टाइल भी उन्हीं के नाम पर मशहूर हुआ है। साधना शिवदासानी करीना-करिश्मा की मां बबीता की चचेरी बहन थीं और दोनों एक्ट्रेस की मौसी लगती थीं। वहीं साधना एक्टर आफताभ शिवदासानी की बुआ लगती थीं। साधना शिवदासानी के चाचा के पोते हैं आफ़ताब शिवदासानी।