Sacred Games 2 New Teaser: ‘सेक्रेड गेम (Sacred Games) इंटरनेट का एक बहुत ही चर्चित वेबसीरीज रहा है। अब तक इसकी कहानियों में काफी संस्पेंस देखने को मिला था जिसमें गायतोंडे (नवाजुद्दी सिद्दीकी) सरताज सिंह यानी सैफअली खान को काफी छकाते नजर आया। नेटफ्लिक्स अब इस सीरीज का दूसरा सीजन (Sacred Games 2) लेकर आ रही है जिसकी घोषणा कर चुकी है। हाल ही में इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसके बाद नेटफ्लिक्स ने कई टीजर जारी किए। इस बीच इसका एक नया टीजर रिलीज किया गया है जिसमें सरताज सिंह को प्रोजेक्ट किया गया है।
टीजर में सरताज सिंह को एक फोन कॉल किसी की मदद करने की बात कहता है। उधर से आवाज आती है कि हमें एक पुलिस ऑफिसर की जरूरत है। तुम्हारे जैसे पुलिस अधिकारी की। आगे सरताज कहता है कि हम दोनों इसमें फेल हैं। ना तुम्हें तुम्हारे कर्तव्यों के बारे में पता है ना ही मुझे।
सरताज अपने जख्मों पर पट्टी करते हुए कहता है कि क्यों आती है कुर्बानी बार-बार। और क्या होगा जब कुर्बान करने के लिए कुछ बचा ही ना हो। अब तक जितने भी टीजर आए हैं सभी के सभी लोगों को और सस्पेंस में डालने का काम करते हैं। इस बार कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इसका रीकैप भी जारी किया है। अब तक जिसके दिमाग से यह कहानी ओझल हो गई थी उसके लिए दोबारा से याद दिला दिया जाए।
सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के आलावा कल्कि कोचलिन, सुरवीन चावला, रणवीर शौरी और जतिन सरना जैसे कलाकार नजर आएंगे। मालूम हो कि इस सीरीज के पहले सीजन को अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था। वही दूसरे सीजन को मसान फेम डायरेक्टर नीरज घैवान और अनुराग कश्यप ने मिलकर डायरेक्ट किया है। सीरीज 15 अगस्त को स्ट्रीम होगी।
