IMBd ने भारत की सबसे लोकप्रिय 50 वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है। जिसमें 5 साल पहले आई नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज The Sacred Games टॉप पर है। वहीं दूसरे नंबर पर ‘मिर्जापुर’ है। तीसरे नंबर पर Scam 1992, चौथे नंबर पर मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ और पांचवे पर एस्पिरेंट्स रही। वहीं ‘क्रिमिनल जस्टिस’ छठे नंबर पर है।
ये वो टॉप वेब सीरीज हैं, जिन्हें ओटीटी पर सबसे अधिक देखा और पसंद किया गया है। ‘सेक्रेड गेम्स’ के सह-निदेशक विक्रमादित्य मोटवाने ने वेब शो के नंबर वन होने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने कास्ट एंड क्रू को बधाई और धन्यवाद दिया है।
IMBd की टॉप 50 वेब सीरीज की लिस्ट
- सेक्रेड गेम्स
- मिर्जापुर
- स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी.
- द फैमिली मैन
- एस्पिरेंट्स
- क्रिमिनल जस्टिस
- ब्रेथए
- कोटा फैक्ट्री
- पंचायत
- पाताल लोक
- स्पेशल ओ.पी.एस
- असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड
- कॉलेज रोमांस
- अपहरण
- फ्लेम्स
- ढिंढोरा
- फ़र्ज़ी
- आश्रम
- इनसाइड एज
- अनदेखी
- आर्या
- गुल्लक
- टीवीएफ पिचर्स
- रॉकेट बॉयज़
- दिल्ली क्राइम
- कैम्पस डायरी
- ब्रोकन बट ब्यूटीफुल
- जामताड़ा : सबका नंबर आएगा
- ताज़ा ख़बर
- अभय
31.हॉस्टल डेज़ - रंगबाज़
- बंदिश बैंडिट
- मेड इन हेवन
35.इम्मचुरे
36.लिटिल थिंग्स - द नाइट मैनेजर
- कैंडी
- बिच्छू का खेल
- दहन : राकण का रहस्य
- जेएल 50
- राणा नायडू
- रे
- सनफ्लावर
- एनसीआर डेज
- महारानी
- मुंबई डायरीज 26/11
- चाचा विधायक हैं हमारे
- ये मेरी फैमिली
- आरण्यक
आपको बता दें कि ये रैंकिग साल 2018 से लेकर 10 मई 2023 पर आईएमडीबी ग्राहकों के पेज व्यूज के आधार पर तय की गई है। आईएमडीबी की टॉप 50 वेब सीरीज इन 9 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
जिनमें नेटफ्लिक्स (Netflix), सोनी लिव (Sony Liv), डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar), जी 5 (Zee 5), वूट (Voot), एमएक्स प्लेयर (MX Player), जियो सिनेमा (Jio Cinema), प्राइम वीडियो (Prime Video) और ऑल्ट (Alt) शामिल हैं।