Sacred Games 2 Web Series Radhika Apte: सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स 2 दर्शकों के बीच काफी चर्चित है। नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज स्टार्स से लेकर उनके किरदारों तक के लिए चर्चा में है। सीरीज के पिछले सीजन में अपने रोल के कारण चर्चा में रहीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे इस सीजन में नजर नहीं आईं। ऐसे में फैन्स के मन में सवाल है कि आखिर राधिका आप्टे सेक्रेड गेम्स के नए सीजन का हिस्सा क्यों नहीं बनीं? राधिका ने एक ताजा इंटरव्यू में वेबसीरीज से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं।
‘सेक्रेड गेम्स-2’ में राधिका के किरदार को नहीं लिया गया है। इसके पीछे का कारण पहले सीजन में उनके किरदार की मौत है। दरअसल वेबसीरीज के पहले सीजन में रॉ एजेंट अंजलि माथुर बनीं राधिका के किरदार की मौत हो जाती है। राधिका ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ”मैंने शो में काम करने को मिस किया। मुझे अपना किरदार पसंद था। मुझे अंजलि माथुरा का रोल करने में खूब मजा आया। मुझे पता था कि शो दर्शकों को पसंद आएगा क्योंकि यह पहली नेटफ्लिक्स की हिंदी ओरिजनल सीरीज थी।”
[bc_video video_id=”6074721217001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
राधिका ने आगे कहा कि अभी उन्होंने सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को देखना शुरू नहीं किया है, लेकिन वह जल्द ही इसे देखेंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री अब महिलाओं को अलग और बदलते किरदारों के लिए अप्रोच कर रही हैं। राधिका ने कहा, ”आज एक्ट्रेस को दमदार रोल ऑफर हो रहे हैं। आप आलिया भट्ट को राजी में देख सकते हैं। उनका किरदार काफी पॉवर फुल था। मुझे लगता है कि मैं भी समय के साथ बेहतर होती जाऊंगी।”
करियर की बात करें तो राधिका आप्टे ब्रिटिश-अमेरिकन फिल्म ‘द वेडिंग गेस्ट’ में नजर आएंगी। फिल्म में राधिका के अपोजिट देव पटेल हैं। इसके अलावा राधिका नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘रात अकेली है’ में भी नजर आएंगी।
(और Entertainment News पढ़ें)