CineGram: हिंदी सिनेमा जगत में कई सितारे आए और गए, मगर उनमें से कुछ ऐसे रहे जो याद रह गए। उन्हीं में से एक संजीव कुमार भी हैं, जिन्होंने महज 47 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। संजीव कुमार हिंदी सिनेमा के बेहतरीन सितारों में से एक हैं, जिन्हें आज भी फैंस याद करते हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी थी, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे। बड़ी बात ये है कि वो जानते थे कि वो कितने साल जिएंगे। जी हां! संजीव कुमार ने भविष्यवाणी कर ली थी और ये ही वजह थी कि उन्होंने शादी नहीं की थी। आज सिनेग्राम में हम आपको उनकी जुड़ी एक बड़ी बात बताने जा रहे हैं।
संजीव कुमार के इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त बने, उन्हीं में से एक सचिन पिलगांवकर भी रहे और उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अभिनेता की मौत कैसे हुई थी। उन्होंने बताया था कि जिस वक्त संजीव कुमार का निधन हुआ तब वो उनके घर पर थे।
अपने एक पुराने इंटरव्यू में संजीव कपूर ने सब डिटेल में बताया था। उनसे पूछा गया था कि जब संजीव कुमार का निधन हुआ तो क्या वो उनके घर पर थे? इस पर सचिन ने कहा था, “मैं उनसे मिलने उनके घर ही गया था। दरअसल वो चाहते थे मैं सुबह ही जाऊं, उन्होंने कहा कि मैं कल मिलना चाहता हूं, वो बोले- सुबह आजा। मैंने कहा नहीं मैं 2 और 2:30 बजे के बीच में आता हूं। उन्होंने कहा, ‘थोड़ा जल्दी नहीं आ सकता?’ मैंने कहा थोड़ा सा काम है वो कर के आ जाता हूं।”
सचिन ने बताया क्या था संजीव कुमार के घर पर दृश्य
सचिन ने कहा, “मैं बिल्कुल 2 और 2:30 के बीच में 2:15, 2:20 को मैं उनके घर पहुंचा तो मैंने पूछा कहा हैं तो बोला गया कि नहा रहे हैं, अंदर बेडरूम में हैं। आधा घंटा मैं रुका, मैंने कहा क्या हुआ? तबीयत ठीक नहीं है क्या उनकी?” सचिन ने बताया कि तभी वहां डॉक्टर आए, जिन्हें देख उन्होंने पूछा कि क्या हुआ? उन्हें बताया गया कि संजीव कुमार को उल्टी हुई थी।
सचिन ने कहा, “मैं आधा घंटा और रुका, मुझे थोड़ा सा अब शक हुआ, मैंने कहा क्या गड़बड़ है भाई, इतनी देर तो कभी लगाते नहीं। कोई भी अंदर जाने से.. मतलब सब लोग डर रहे थे। तो मैं उनके बेडरूम की तरफ पहुंचा और उनका दरवाजा (स्लाइड डोर था) खोलकर देखा। खोला तो सामने मुझे कोई नजर नहीं आया, नीचे मुझे कार्पेट पर दो पांव नजर आए। वो दरवाजे की तरफ हाथ किए कार्पेट पर पड़े हुए थे। मैं भागकर आया, उनका टर्न किया, हाथ देखा तो डॉक्टर ने कहा ये तो बहुत देर पहले गुजर गए। बहुत देर हो चुकी हैं उनको, नहीं रहे।”
संजीव कुमार का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। उनके परिवार में उनके दादा, उनके पिता और भाई, सभी की मृत्यु 50 साल की उम्र से पहले हो गई थी। इसलिए संजीव कुमार भी जानते थे कि उनकी उम्र ज्यादा नहीं है और उन्होंने इस कारण अपना घर नहीं बसाया।
हनीफ जाफरी की किताब ‘एन एक्टर्स एक्टर: द ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ संजीव कुमार’ में उनके परिवार के मर्दों की मौत के बारे में लिखा है। उनके परिवार में दादा से लेकर, पिता, भाई और संजीव कुमार की मौत 50 साल की उम्र से पहले हुई और सभी की जान हार्ट अटैक के कारण गई।
संजीव कुमार की लव लाइफ
भले ही हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ लव मैरिज की थी, लेकिन उनसे पहले वो संजीव कुमार के प्यार में थीं। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। ऑनस्क्रीन उनकी जोड़ी जितनी हिट थी, उतनी ही रियल लाइफ में भी थी। दोनों की लव स्टोरी फिल्म ‘सीता और गीता’ (1972) के सेट पर शुरू हुई थी और वो एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। लेकिन संजीव कुमार की मां नहीं चाहती थीं कि हेमा मालिनी शादी के बाद एक्टिंग करें और हेमा की मां को ये बात मंजूर नहीं थी।
संजीव कुमार पर लिखी गई किताब में लिखा है, “जरीवाल परिवार ने मद्रास में हेमा के परिवार से मिलने और उसका हाथ मांगने का फैसला किया। संजीव, हेमा और शांताबेन ने ट्रैवल का प्लान बनाया, एक तारीख तय की और टिकट भी बुक कर दिए गए। शांताबेन मिठाई के डिब्बे के साथ हेमा के घर पहुंचीं और हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती संजीव के परिवार से मिलकर खुश हुईं। दोनों के कल्चर में काफी अंतर था, लेकिन इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन हेमा मालिनी का फिल्मी करियर दोनों के रिश्ते में बड़ा मुद्दा बन गया।”
शांताबेन और संजीव नहीं चाहते थे शादी के बाद हेमा को फिल्मों में काम करें। बताया जाता है कि हेमा मालिनी ने भी संजीव कुमार से वादा किया था कि जो काम उन्होंने साइन किया है वो केवल उसे पूरा करेंगी और फिर एक्टिंग छोड़ देंगी। मगर हेमा की मां की शर्त कुछ और ही थी और हेमा भी अपनी मां के फैसले के पीछे की वजह समझती थीं। संजीव को उम्मीद थी कि हेमा अपनी मां को मना लेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनका रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया।
ये एक्ट्रेस थी संजीव के प्यार में दीवानी
हम बात कर रहे हैं 70 और 80 के दशक की अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित की। जो संजीव कुमार के प्यार में इस कद्र दीवानी थीं कि आज भी वो सिंगल हैं। बताया जाता है कि संजीव कुमार को अपना जीवन साथी ना बना पाने के सुलक्षणा को इतना गहरा दुख पहुंचा कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। संजीव कुमार के निधन के बाद सुलक्षणा ने एक इंटरव्यू में कहा था, “संजीव जी के चले जाने के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई। मैंने लगभग खुद को खत्म ही कर लिया था। लेकिन भगवान की मर्जी थी कि मैं बच गई और आज भी मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं। हालांकि मैं अभी भी उस सदमे से उबरी नहीं हूं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…