C

फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके सचिन पिलगांवकर ने हाल ही में इस मूवी और बिग बी के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की है। रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में सचिन ने अमिताभ बच्चन की पर्सनालिटी और उनके स्वभाव को लेकर काफी कुछ बताया। उन्होंने ये भी बताया कि दोनों का रिश्ता कैसा था।

सचिन ने कहा, “हमारा समय बहुत बढ़िया था, हम बेस्ट फ्रेंड नहीं थे, बच्चन साहब थोड़ी दूरी बनाए रखते हैं, ये उनका स्वभाव है, उनके लिए मन में कुछ खटास नहीं है। किसी को इस तरह का भी होना चाहिए, जिससे कोई उनका दोस्त न बन पाए।” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन हर किसी का सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं।

सचिन ने कहा, “वो खुद से बड़ी उम्र के लोगों का सम्मान तो करते ही हैं, अपने से छोटे लोगों को भी इज्जत देते हैं। अगर वो किसी शूट के लिए बैठे हैं और मैं उन्हें मिलने जाऊंगा तो खड़े हो जाएंगे, हाथ मिलाएंगे। ये उनके संस्कार हैं।” अभिनेता ने फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के सेट के बारे में बताया कि वो लोग खूब मस्ती किया करते थे।

उन्होंने कहा, “हम लोग खूब मस्ती किया करते थे, ऐसा लगता था पिकनिक मना रहे हैं। हम सभी बहुत वाहियात लोग थे, सेट पर सिर्फ एक शरीफ इंसान थे वो अमिताभ बच्चन।” सचिन ने बताया कि जब फिल्म का कश्मीर में शूट होना था तब अमिताभ बच्चन अपने को-स्टार्स के साथ समय बिताया करते थे। वो अपना आलीशान होटल छोड़कर उनके साथ साधारण से होटल में टाइम बिताते थे।

“जया जी और उनके बच्चे भी उनके साथ होटल में रुके थे। हर रोक पैकअप के बाद अमित जी अपनी कार में बैठकर हमारे साथ पार्टी करने आ जाते थे।” देर रात जया बच्चन उन्हें ढूंढा करती थीं। सचिन ने बताया कि अमिताभ बच्चन कहते थे कि जया जी को कॉल करो और बताओ की हम यहां हैं। वो 1-2 बजे तक अपने को-स्टार्स के साथ बातें करते थे। “वो हमारे साथ समय बिताना पसंद करते थे, ये उनके लिए काफी नया था।”