टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ की एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। समय-समय पर देवोलिना सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं ताकि फैन्स से वह कनेक्ट हो सकें। इसी बीच देवोलिना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सुपरहिट सॉन्ग अजीब दास्तां है ये गाते हुए नजर आ रही हैं। देवोलिना के फैन्स को उनका गाया सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है। ओरिजनल गाने में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है।

देवोलिना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, अजीब दास्तां… मेरा फेवरेट गीत है। अब मैंने इसे आधिकारिक तौर पर गाया है। वीडियो में इस गाने को देवोलिना पर ही फिल्माया गया है। वीडियो पर देवोलिना के फैन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, आपकी आवाज बहुत प्यारी है कृपया आप यूं ही गाना गाते रहिए। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है, आपकी आवाज बहुत प्यारी है, आप अपना यू-ट्यूब चैनल क्यों नहीं खोल लेतीं। वीडियो को देवोलिना ने तीन दिन पहले शेयर किया है अब तक वीडियो को 33 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। देवोलिना की फैन फॉलोइंग की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम पर 6 लाख 45 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

देवोलिना भट्टाचार्जी को स्टार प्लस के चर्चित शो ‘साथ निभाना साथिया’ से घर-घर पहचान मिली थी। फिलहाल इन दिनों वे ब्रेक पर हैं और उन्होंने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देवोलिना मशहूर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का हिस्सा बनना चाहती हैं और जल्द ही वह इस प्रोजेक्ट को साइन भी कर लेंगी, हालांकि इस पूरे मामले पर देवोलिना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।