Saath Nibhana Saathiya 2 : शो साथ निभाना साथिाया एक बार फिर से टीवी की दुनिया में वापसी कर चुका है। भारी डिमांड के बाद दोबारा चालू हुआ इस शो का दूसरा सीजन दर्शकों को पसंद आ रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर साथ निभाना साथिया के कई सारे छोटे क्लिप्स वायरल होते रहते हैं। अब एक और क्लिप सामने आया है जो कि पुराना है, लेकिन करवाचौथ आ रहा है ऐसे में इस फेस्टिवल से रिलेटेड एक वीडियो क्लिप साथ निभाना साथिया के पुराने सीजन से सामने आया है।
इस वीडियो में गोपी बहू लाल रंग की साड़ी पहने और बालों में गजरा लगाए दिखती हैं। गोपी बहू वीडियो में डांस करती दिख रही हैं, लेकिन गाना है- ‘सासू जी तूने मेरी कदर न जानी..।’ एक्ट्रेस रेखा पर फिल्माए गाने में भी सीन कुछ ऐसा ही होता है कि वह अपनी सास के अत्याचारों से नाराज होती हैं। इस वीडियो में गोपी बहू भी अपनी सास के अत्याचारों से दुखी नजर आती हैं। लेकिन अब गोपी बहू के मन का गुबार निकल रहा है ऐसे में वह इस गाने को गातीं और थिरकती दिखती हैं।
वीडियो में दूसरी तरफ कोकिलाबेन भी दिखती हैं। कोकिलाबेन, जो गोपी बहू को बहुत पसंद करती है वह गोपी को रोकने की कोशिश करती है और कहती है- ऐसा नहीं करते गोपी रुक जाओ। लेकिन गोपी बहू तो अपने अलग ही जोन में नजर आती हैं। देखें वीडियो:-
इससे पहले भी कई सारे ऐसे वीडियोज सामने आए हैं। इससे पहले गोपी बहू का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह अहम जी को छत से देख लेती है। अहम मोदी को लेकर उसे पता चलता है कि उसका पति जिंदा है। वह खुशी के मारे रिएक्ट करती है । इससे पहले गोपी बहू कन्फर्म करती है कि ये उसी का पति है कि नहीं। दूर से ही गोपी को अहम के हाथ में उसका गुदा हुआ नाम नजर आ जाता है। तो वहीं इसके बाद शीला की जवानी गाने पर उर्मिला और किंजल डांस भी काफी पसंद किया गया था।