Mohammad Nazim Gia Manek Video: साल 2010 में शुरू हुआ फेमस शो ‘साथ निभाना साथिया’ लगभग हर किसी ने देखा होगा। इस शो ने 7 साल तक छोटे पर्दे पर राज किया और लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई। शो की कहानी के साथ-साथ इसकी कास्ट ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी। स्टार प्लस के इस शो में सबसे ज्यादा जिसकी जोड़ी को पसंद किया गया, वो मोहम्मद नाजिम और जिया मानेक की जोड़ी थी।

‘साथ निभाना साथिया’ में नाजिम ने अहम का किरदार निभाया, तो वहीं जिया ने गोपी बहू का। फिर जब जिया ने इस शो को अलविदा कहा तो देवोलीना भट्टाचार्जी ने ‘गोपी बहू’ बनकर शो में एंट्री ली। अब सालों बाद एक बार फिर लोगों को अहम जी और गोपी बहू की जोड़ी एक साथ देखने को मिल रही है, जिसे देख फैंस काफी खुश हो गए हैं।

दुर्गा पूजा पंडाल में दिखे स्टार्स

दरअसल, जिया मानेक और मोहम्मद नाजिम हाल ही में एक दुर्गा पूजा पंडाल में एक साथ नजर आए। दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। सालों बाद दोनों को एक साथ देखकर उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर जिया से मिलने के बाद अपनी जेब से फोन निकालते हैं और किसी से जिया के साथ उनकी फोटो क्लिक करने के लिए कहते हैं।

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

वीडियो में यह सीन देखने के बाद फैंस को ‘साथ निभाना साथिया’ शो के एक फेमस सीन की याद आ गई है। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट किया कि फोन मत देना भाई.. धो देगी। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि लाओ अहम जी आपका फोन धोकर सूखा दूं। वहीं, कई अन्य लोगों ने भी इसी तरह के फनी कमेंट किए हैं।

लोगों ने क्यों कही ये बात

दरअसल, टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ के एक सीन में देखने को मिला कि गोपी बहू बनी जिया अपने अहम जी यानी नाजिम का का लैपटॉप धो देती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उसे धोने के बाद वह उसे धूप में भी सूखा देती हैं। शो का वह सीन काफी वायरल हुआ था। आज भी सोशल मीडिया पर उस सीन को लेकर मीम्स देखने को मिलते हैं।