Saath Nibhaana Saathiya Fame Actress Aparna Kanekar Died: टीवी से बुरी खबर सामने आ रही है कि फेमस शो ‘साथ निभाना साथिया’ की एक्ट्रेस अपर्णा काणेकर का निधन हो गया है। उन्होंने 83 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके निधन के बाद से केवल परिवार ही नहीं बल्कि फैंस भी सदमे में हैं। फैंस समेत सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ी को-एक्ट्रेस लवी ससान ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है साथ ही उनकी मौत पर दुख जताया है।

दरअसल, एक्ट्रेस लवी ने इंस्टाग्राम पर अपर्णा के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें अपनी सीनियर एक्ट्रेस को किस करते हुए देखा जा सकता है। लवली ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी, ‘मेरा दिल आज बहुत भारी हो गया है। मुझे पता चला है कि मेरी बहुत खास इंसान और एक सच्ची योद्धा का निधन हो गया है। जानकी बा आप बहुत खूबसूरत और मजबूत इंसान थीं। मैं आपको दिल से मानती और जानती हूं। आपकी बहुत ही शुक्रगुजार हूं कि हमने सेट पर साथ में बहुत वक्त साथ गुजारा और अपना एक रिश्ता बनाया। मेरी बा को शांति मिले, आप हमेशा याद आएंगी।’ लवी के अलावा और भी सेलेब्स अपर्णा को श्रृद्धांजलि दे रहे हैं।

अपर्णा के निधन का झटका परिवार, फैंस के साथ-साथ शो की टीम को भी पहुंचा है। उनकी मौत के बाद पूरी टीम काफी दुखी है। ‘साथ निभाया साथिया’ में उन्होंने जानकी बा का किरदार निभाया था और घर-घर में अपने अभिनय से पहचान बनाई थी।

आपको बता दें कि 83 साल की अपर्णा ने शो ‘साथ निभाया साथिया’ में ज्योत्सना कार्रेकर को रिप्लेस किया था। अपर्णा ने अपने किरदार में जान डाल दी थी और दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस शो की टीम और स्टारकास्ट के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करने के लिए भी जानी जाती थीं। इस शो के साथ-साथ वो कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। एक्टिंग की दुनिया में वो लंबे समय से एक्टिव हैं।