Saand Ki Aankh, Made In China Movie Quick Review: इस हफ्ते तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं- सांड की आंख, हाउसफुल 4 और मेड इन चाइना। इन तीनों फिल्मों की इस वक्त काफी चर्चा हो रही है। अक्षय कुमार की Housefull 4, मौनी रॉय-राजकुमार राव की मेड इन चाइना और तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर की सांड की आंख इन तीनों फिल्मों के अपने अपने दर्शक हैं। ऐसे में फैंस इन तीनों फिल्मों को लेकर एक्साइटेड हैं।

25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म फिल्म सांड की आंख में भूमि पेडनेकर और तापसी इस फिल्म में ऐसे महिलाओं के किरदार में हैं जिन्होंने बूढ़ी अवस्था में निशानेबाजी में देश का सिर ऊंचा किया और देश का गौरव बनीं।

इंडिया की सबसे ओल्ड शार्पशूटर्स के तौर पर चंद्रो और प्रकाशी तोमर का नाम सबसे ऊपर आता है। चंद्रो की उम्र 87 साल और प्रकाशी की उम्र 82 है। उत्तरप्रदेश के छोटे से एक गांव से ताल्लुक रखने वालीं चंद्रो और प्रकाशी की जिंदगी पर आधारित फिल्म सांड की आंख में तापसी और भूमि इनदोनों महिलाओं की भूमिका निभा रही हैं।

चंद्रो-प्रकाशी की बायोपिक में ढेर सारा इमोशनल ड्रामा है, फन है और कभी न भूलने वाले-सदा हिम्मत बढ़ाने वाली सीख है। इस बायोपिक को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को प्रोड्यूस किया है अनुराग कश्यप ने।  फिल्म में दिखाया गया कि कैसे इन दो महिलाओं ने समाज का भ्रम तोड़ा और एक अलग पहचान बनाई। इनकी जिंदगी में कैसी कैसी परेशानियां आईं ये देखने के लिए फिल्म देखना जरूरी है।

इसके अलावा मौनी रॉय और राजकुमार राव की फिल्म ‘मेड इन चाइना’ आ रही है। इस फिल्म की कहानी भी काफी इंट्रस्टिंग है। फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। 5 में से 3 और 4 स्टार्स फिल्म को दिए जा रहे हैं। ट्रेलर में राजकुमार और मौनी ‘मैजिक सूप ‘ के बारे में बात करते नजर आते हैं। इस फिल्म में ये मैजिक सूप बेचने वाले ही बने हैं राजकुमार। लेकिन पंगा ये होता है कि वह इस बिजनेस को अपने घरवालों से छिपाता है। उसकी लाइफ में आगे किस किस तरह की दिक्कतें आती हैं ये जानने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख करना जरूरी है।