Saaho Shooting Experience Prabhas: ‘बाहुबली’ (Baahubali) एक्टर प्रभास इन दिनों फिल्म ‘साहो’ (Saaho) को लेकर चर्चा में हैं। एक्शन-थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बाहुबली (Baahubali) सीरीज से देश से लेकर विदेश तक पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले प्रभास साहो को लेकर मानसिक तनाव था। मेंटल स्ट्रेस के कारण प्रभास कई रातों तक सो नहीं पाए थे। इस बात का खुलासा खुद प्रभास ने इंटरव्यू में किया है।
पीटीआई से बातचीत में प्रभास ने कहा एसएस राजमौली के निर्देशन में बनी फिल्मों को कभी बुलाया नहीं जा सकता है, चाहे कुछ भी हो जाए। लेकिन अब वह मूव ऑन करते हुए नई एक्शन और थ्रिलर फिल्म के लिए बिल्कुल तैयार हैं। प्रभास ने कहा, ”साहो के कारण मुझे मानसिक तनाव था। न केवल फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म की स्क्रिप्ट के चलते बल्कि राजमौली ने स्क्रिप्ट के जरिए मुझ पर भारी बोझ लाद दिया था।”
[bc_video video_id=”5802493499001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
प्रभास ने आगे कहा, ”इस वक्त दर्शकों की संख्या ज्यादा है और इस बात की जानकारी नहीं होती है कि उन्हें फिल्म का कौन सा पार्ट पसंद आ जाए। मेरे गुजरात के एक दोस्त ने मुझे बताया कि वहां के बच्चे बाहुबली फिल्म के गाने गाते हैं। इसलिए प्रेशर मेरे ऊपर भी था। यह बेहद डरावना था। इसलिए साहो को लेकर मैं कई रातें सो नहीं पाया। मैं तनाव के कारण कई दिनों तक सो नहीं सका। जब अचानक सारी चीजें आप पर आ जाएं।”
प्रभास बाहुबली-2 के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए तैयार हैं। प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो (Saaho) 30 अगस्त को रिलीज होगी। हालांकि इसके पहले यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। लेकिन मिशन मंगल और बटला हाउस से क्लैश के कारण मेकर्स ने साहो की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था। साहो में चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं।
