SAAHO: Shades Of Saaho Chapter 2: बाहुबली फेम प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म SAAHO का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में प्रभास के अलावा मेन लीड में बॉलीवुड की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी हैं। SAAHO में दोनों एक्टर्स जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। आज यानी 3 मार्च को शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर का जन्मदिन है। इस खास मौके पर फिल्म SAAHO मेकर्स ने Shades Of Saaho Chapter 2 के वीडियो को रिलीज किया। ऐसे में एक्ट्रेस के लिए वीडियो उनके जन्मदिन पर एक बड़ा गिफ्ट है।
फिल्म को लेकर दर्शक पहले से ही काफी उत्साहित है। चैप्टर 2 से पहले SAAHO चैप्टर 1 दर्शकों के सामने पेश किया गया था जिसमें प्रभास जबरदस्त हिट एक्शन करते दिखाई दे रहे थे। वहीं फिल्म के टेक्नीशियंस भी पर्दे के पीछे कैसे कमाल करते हैं, यह सब वीडियो में दिखाया गया। वहीं साहो के दूसरे चैप्टर में भी श्रद्धा कपूर की कमाल की एंट्री दिखाई देती है। श्रद्धा कपूर अपने फाइटिंग सीन से दर्शकों को पलक न झपकाने के लिए मजबूर कर देती हैं। वहीं प्रभास का सन क्लास वाला एटीट्यूड फ्रेम में बेहद शानदार लग रहा है। देखें SAAHO: Shades Of Saaho Chapter 2 वीडियों:-
बता दें, SAAHO: Shades Of Saaho Chapter 2 का पहला वीडियो प्रभास के जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज किया गया था। इस बार चैप्टर 2 श्रद्धा कपूर के जन्मदिन पर दर्शकों के सामने पेश किया गया है। प्रभास का जन्मदिन 23 अक्टूबर को आता है। फिल्म के पहले चैप्टर में कार एक्शन सीन्स को गजब अंजाद में दिखाया गया था। वहीं दूसरे वीडियो में फिल्म में इस्तेमाल की गई बड़ी मशीनों की झलक दिखाई गई है। ये वीडियोज दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर और भी उत्सुक्ता पैदा करती है। ऐसे मे दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)