Saaho Box Office Collection Day 5: प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘साहो’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘साहो’ साउथ के साथ नॉर्थ में भी धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने हिंदी भाषा में 24 करोड़ 40 लाख रुपए की धमाकेदार ओपनिंग (30 अगस्त) की थी। दूसरे दिन (31 अगस्त) 25 करोड़ 20 लाख रुपए, तीसरे दिन (1 सितंबर) 29 करोड़ 48 लाख रुपए की धमाकेदार कमाई की। वीक डेज में फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। चौथे दिन (2 सितंबर) को फिल्म ने 14 करोड़ 20 लाख रुपए का बिजनेस किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहो हिंदी भाषा में 3 सितंबर को 8 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही है। ऐसे में फिल्म का हिंदी मार्केट में कुल कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो गया है। चार दिनों में फिल्म ने 93 करोड़ 28 लाख रुपए का बिजनेस किया है।
प्रभास की ‘साहो’ हिंदी के अलावा मलयालम, तेलुगू और तमिल भाषा में भी धांसू कमाई कर रही है। भारत के अलावा फिल्म विदेशी मार्केट में भी अपनी पकड़ बनाए हुए है। ‘साहो’ का वर्ल्डवाइड चार दिनों में कुल कलेक्शन 330 करोड़ से ज्यादा हो गया है। अब फैन्स की निगाहें फिल्म के 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने पर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में साहो की अभी कमाई जारी रहेगी।
तरण आदर्श ने लिखा- साहो की कमाई में पांचवें दिन गिरावट हुई है। चौथे दिन हॉलीडे से भी फिल्म को डबल डिजिट में करने मदद मिली। अब फैन्स की निगाहें 110 करोड़ के क्लब पर टिकी हुई हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म साहो को खराब रिव्यूज दिया था। वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। ऐसे में तरण आदर्श को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
प्रभास की फिल्म साहो ने हिंदी के साथ-साथ साउथ बेल्ट में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। साहो प्रभास की ऐसी तीसरी फिल्म है जिसने 100 करोड़ की कमाई कर डाली है। बाहुबली और बाहुबली-2 के बाद साहो ने कमाल किया है।
साहो में प्रभास की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि फिल्म को एक बार देखकर उनका मन नहीं भर रहा है। ऐसे में उन्हें कई बार फिल्म को देखना पड़ रहा है।
हैदराबाद के निजाम शहर में वीकेंड में अबतक के डिस्ट्रीब्यूटर्स शेयर सबसे ज्यादा रहे। फिल्म ने 20 करोड़ से ज्यादा का शेयर किया था। जबकि प्रभास की बाहुबली के वक्त शेयर का आंकड़ा 18 करोड़ 87 लाख रुपए रहा था।
राजा शेखर ने ट्विटर पर साहो की कमाई को ऐतिहासिक ओपनिंग बताया है। राजा ने लिखा- 130 करोड़ नॉर्थ, 110 करोड़ आंध्र प्रदेश, 45 करोड़ कर्नाटक और65 करोड़ ओवरसीज।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने बताया- साहो के 350 करोड़ रुपए के आंकड़े बिल्कुल फेक हैं। फिल्म का पांच दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 310 करोड़ रुपए हुआ है।
प्रभास की फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने पांच दिनों में ही वर्ल्डवाइड 330 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर कीर्तिमान सेट कर दिया है। फिल्म की कमाई की फैन्स से लेकर सेलेब्स तक तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म डायरेक्टर आनंद कुमार ने लिखा- क्रेजी मैन 330 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड और चार दिनों में हिंदी भाषा में 100 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। खराब रिव्यूज के बाद भी प्रभास से साबित किया है कि वह भारत के इकलौते सुपरस्टार हैं।
प्रभास की फिल्म साहो के तेलुगू में 100 करोड़ से ज्यादा शेयर हुए हैं। ऐसे में प्रभास तेलुगू सिनेमा के बॉक्स ऑफिस किंग बन गए हैं।
तमिलनाडु में कमाई की बात करें तो प्रभास की साहो ने चार दिनों में करीब 10 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की है। माना जा रहा है कि पांचवें दिन की कमाई को मिलाकर साहो ने 11 करोड़ का कलेक्शन किया है।
प्रभास ने हिंदी भाषा में पांचवें दिन 8 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन हिंदी भाषा में 102 करोड़ रुपए हो गया है। बाहुबली और बाहुबली 2 के बाद प्रभास की तीसरी फिल्म साहो ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है।
प्रभास की साहो हिंदी बेल्ट में बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है। नार्थ के अलावा साउथ में फिल्म की कमाई का जानिए हाल-
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यूवी क्रिएशन ने साहो के पांचवें दिन की वर्ल्डवाइड कमाई को शेयर किया है। यूवी क्रिएशन के मुताबिक, प्रभास की साहो ने पांच दिनों में 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। इसी के साथ फिल्म पर इस साल की बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर का ठप्पा भी लग गया है।
प्रभास की साहो को जहां क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा- फिल्म के रिव्यू को पढ़कर मुझे लग रहा था कि यह इस साल की सबसे खराब फिल्मों में से एक है। हालांकि फिल्म को देखने के बाद मेरी सोच बदल गई और मैंने फिल्म को दो बार देखा। आप भी रिव्यूज पर विश्वास न करें।
प्रभास की साहो को क्रिटिक्स के निगेटिव रिव्यूज मिले हैं। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि साहो की कहानी दुविधाभरी, डायरेक्टर अच्छा नहीं, स्क्रीनप्ले कमजोर है। ज्यादातर क्रिटिक्स ने फिल्म को पांच में से 1.5 स्टार्स ही दिए हैं। जबकि सोशल मीडिया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को पब्लिक रिस्पॉन्स शानदार मिल रहा है।
प्रभास की फिल्म बाहुबली ने हिंदी वर्जन में साल 2015 में फर्स्ट वीक में 22 करोड़ 35 लाख रुपए का बिजनेस किया था। वहीं बाहुबली-2 ने साल 2017 में 127 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं अब साहो ने पहले वीक में 79.08 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।
प्रभास की साहो ने हिंदी भाषा में महज 5 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। वहीं अलग-अलग भाषाओं में फिल्म का पांच दिनों में कुल कलेक्शन 220 करोड़ रुपए के पार निकल गया है।
प्रभास की साहो का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज वाले दिन से अच्छा प्रदर्शन जारी है। फिल्म भारत के अलावा विदेशी मार्केट में भी लोगों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपए के आसपास बताया जाता है। देखें साउथसुपरस्टार के जलवा-