Saaho Box Office Collection Day 3 Updates: बाहुबली (Bahubali) स्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ अपनी ग्रैविटी से दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। हालांकि कई जगह फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं। बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार कमाई की। पहले और दूसरे दिन फिल्म ने शानदार कमाई की। वहीं तीसरे दिन भी साहो की कमाई में भारी इजाफा देखने को मिला। प्रभास और श्रद्धा कपूर की SAAHO ने तीसर दिन यानी रविवार को कमाए- 29.48 करोड़ रुपए। तो वहीं फिल्म ‘साहो’ ने तीन दिन में सिर्फ देशभर में ही नहीं वर्ल्डवाइड धूम मचा दी है। ऐसे में अब तक फिल्म 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू चुकी है।
बता दें, ओपनिंग डे पर साहो ने कमाए 24 करोड़ 40 लाख रुपए। शनिवार यानी की दूसरे दिन फिल्म की कमाई रही 25 करोड़ 20 लाख रुपए। संडे को फिल्म ने कमाए 29 करोड़ 48 लाख रुपए। फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन हो चुका है- 79.08 करोड़ रुपए। पहले ही अनुमान लगा लिए गए थे कि तीसरे दिन की कमाई मिलाकर फिल्म 70 करोड़ रुपए तक कमा सकती है। फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में ट्वीट कर लिखा कि साहो फिल्म दूसरे दिन भी आउटस्टैंडिंग रही।
दर्शक ब्रैंड ने प्रभास को देखने के लिए सिनेमाघर जा रहे हैं। वीकेंड में ये फिल्म 70 करोड़ बटोर सकती है। आइए जानते है कि दर्शकों से अब साहो को कैसे रिएक्शन मिल रहे हैं साथ ही फिल्म ने तीसरे दिन में अब तक कितने करोड़ जुटा लिए:-
प्रभास स्टारर साहो में बॉलीवुड इंडस्ट्री केकई दिग्गज सितारे अहम किरदार में हैं। इन सितारों में जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, मंदिरा बेदी, टीनू आनंद, चंकी पांडे का नाम शामिल है। इनके अलावा अरुण विजय, नील नितिन मुकेश, लाल, मुरली शर्मा, एवलिन शर्मा, वेनेला किशोर भी फिल्म का हिस्सा हैं।
प्रभास और श्रद्धा कपूर अभिनीत साहो की कमाई की रफ्तार तीसरे दिन भी जारी है। इस लिहाज से वह टॉप 6 दक्षिण भारतीय फिल्मों में शुमार हो गई है। क्रमानुसार ये हैं फिल्में-
1- बाहुबली-2
2- 2 प्वाइंट0
3- बाहुबली
4-कबाली
5-एंथीरन
6-साहो
प्रभास की फिल्म साहो वर्ल्डवाइड 3 दिनों में 294 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। कहानी को लेकर भले लोग निराशा जता रहे हैं लेकिन फिर भी फिल्म को देखने लोग भारी मात्रा में सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।
फिल्म साहो का कुल बजट करीब 350 करोड़ के आसपास बताया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का 115 करोड़ रुपए का बजट हिंदी भाषा के लिए रहा। प्रोड्क्शन कॉस्ट-100 करोड़ रुपए के आसपास रही। प्रचार में फिल्म के लिए मेकर्स ने 15 करोड़ रुपए खर्च किए।
तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर साहो अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में 25 करोड़ रुपए की कमाई की थी
फिल्म 'साहो' ने तीन दिन में सिर्फ देशभर में ही नहीं वर्ल्डवाइड धूम मचा दी है। ऐसे में अब तक फिल्म 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू चुकी है।
कुछ इस तरह से भिड़ हेटर्स, प्रभास लवर्स एक्टर के सपोर्ट में आए आगे..
प्रभास के चाहने वाले उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करते हैं। प्रभास की फिल्म साहो को दर्शकों का तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन रिव्यू खराब मिलने के चलते हेटर्स प्रभास लवर्स की खूब टांग खींच रहे हैं। ऐसे में प्रभास लवर्स और हेटर्स आपस में ट्विटर के जरिए भिड़ते दिख रहे हैं।
बाहुबली स्टार की बाकी बॉलीवुड स्टार्स से तुलना की जा रही है-
गलत रिव्यटू देने के लग रहे आरोप- ज्यादातर फैंस कहते दिख रहे हैं कि प्रभास की फिल्म को लेकर गलत रिव्यू किटया गया हैछ।
फिल्म साहो को डेढ़ स्टार देने के चलते क्रिटिक्स काफी ट्रोल हो रहे हैं देखें क्या बोल रहे हैं प्रभास सपोर्टर्स:-
प्रभास के फैंस कह रहे हैं कि सर आप ही एक हैं ऐसे इंडियन एक्टर जिन्होंने इन ऊंचाइयों को छुआ है।
हेटर्स प्रभास की SAAHO का मजाक उड़ा रहे हैं..
साहो के आने से पहले ही इस फिल्म की तुलना फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 से हो रही थी। फिल्म बाहुबली इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी गई है। तो वहीं साहो भी देश की सबसे महंगे बजट की फिल्मों मे सबसे ऊपर अपना नाम लिखा चुकी है। ऐसे में प्रभास के फैंस फिल्म साहो का बाहुबली और बाहुबली 2 से कंपेरेजन करते देखे जाते रहे। पर अब बाहुबली सुपरस्टार प्रभास ने इस मामेल में कहा कि- बाहुबली एक बहुत बड़ी ग्रैंड फिल्म है। वहीं वह एक पीरियड फिल्म है। लेकिन साहो आज के जमाने की महंगी फिल्म दोनों के अलग अलग जॉनर हैं। इनका मुकाबला नहीं हो सकता।
बाहुबली और बाहुबली के मुकाबले फिल्म साहो ने इतनी कमाई की...
साहो ने तीसरे दिन भी धाकड़ कमाई की है..
फैंस साहो को खूब प्रोत्साहित कर रहे हैं।
साहो का क्रेज लोगों के बीच जबरदस्त छाया हुआ है। लोगों का फिल्म से एक बार में मन नहीं भर रहा है। ऐसे में फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म की खूब तारीफें कर रहे हैं।
साहो फिल्म के मेकर्स पब्लिक का ऐसा रिस्पॉन्स देख कर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। साहो का प्रोड्क्शन हाउस यूवी क्रिएशन ने लिखा- साल की बड़ी एक्शन और थ्रिलर फिल्म की ब्लॉकबस्टर शुरूआत। फिल्म ने पहले दिन 130 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। BLOCKBUSTER Beginning for the biggest action thriller of the year!
बाहुबली स्टार प्रभास की साहो ऐसी दूसरी फिल्म है जिसने ओपनिंग डे पर ग्रॉस 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया। अभी तक किसी और एक्टर की ऐसी कमाई नहीं हुई है जैसी प्रभास की फिल्म की हुई है।
प्रभास स्टारर फिल्म साहो ने अपने रिलीज के दो दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 205 करोड़ रुपए की मोटी कमाई की हैंl इस फिल्म की कुल लागत 350 करोड़ की हैंl
तो किसी ने कहा कि 'प्रभास की फिल्म का जादू बाहुबली की वजह से था।' साथ ही कुछ दर्शक अपनी प्रतिक्रिया में इस फिल्म को वर्स्ट फिल्म बता रहे हैं। फिल्म को बोरिंग और काफी लेंथी कहा जा रहा है।
प्रभास के फैन्स सोशल मीडिया पर फिल्म SAAHO के क्लाईमैक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि 30 मिनट के क्लाईमैक्स ने चौंका दिया। वहीं क्रिटिक्स ने फिल्म को निगेटिव रिव्यूज दिए हैं। ऐसे में लोग कह रहे हैं कि रिव्यूज से बेवकूफ बनाया जा रहा है।
प्रभास के फैन्स साहो की सोशल मीडिया पर जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- साहो ने साबित किया लोगों को रिव्यूज पर भरोसा नहीं करना चाहिए। यह फिल्म किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है।
प्रभास की साहो की हिंदी बेल्ट में फैन्स के बीच जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। फिल्म के रिलीज के पहले दिन ही अपने चहेते स्टार की साहो को देखने को लिए सिनेमाघरों में फैन्स के बीच मारामारी हुई थी।
Craze of #Saaho in Hindi Belt.....Definitely Prabhas is Pan Indian Superstar. pic.twitter.com/YBFGNumpWL— Laalu Makhija (@LaaluMakhija) August 31, 2019
फिल्म को जहां पब्लिक का जबरदस्त पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं दूसरी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने साहो को फ्लॉप बताया है। जिसके चलते प्रभास के फैन्स ने तरण को जमकर ट्रोल किया था। ऐसे में कई फैंन्स कह रहे हैं कि हमारे 'बाहुबली' की फिल्म को फ्लॉप मत कहना।
एक तरफ फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही है। तो दूसरी तरफ निगेटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। ऐसे में दर्शक इस फिल्म को देखने जाएंग न जाएं इस कन्फ्यूजन में हैं। फिल्म को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ऐसे में कोई क्रिटिक्स से पूछ रहा है कि 'देश जानना चाहता है कि डेढ़ स्टार रेटिंग्सइस फिल्म को क्यों दिए गए।'
हालांकि साहो ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की है। पर इस फिल्म के लिए कहा जा रहा है कि फिल्म साहो में वेस्ट ऑफ टैलेंट है। पैसे की फिजूल खर्ची है। वीक स्टोरी है और एमैच्योर डायरेक्शन है।
फिल्म साहो के रिव्यूज काफी मिले जुले सामने आ रहे हैं। तरण आदर्श ने अपने वन वर्ड- रिव्यू में इस फिल्म को UNBEARABLE करार दिया। साथ ही इसे रेटिंग्स दिए गए डेढ़ स्टार्स।
फिल्म साहो ने दूसरे दिन कमाए थे इतने करोड़।