Saaho Box Office Collection Day 1 LIVE Updates: प्रभास-श्रद्धा कपूर स्टारर ‘साहो’ 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साहो को जहां एक ओर जबरदस्त पब्लिक रिस्पॉन्स मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर क्रिटिक्स ने फिल्म को निगेटिव रिव्यूज दिए हैं। साहो को लेकर ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए थे कि फिल्म पहले दिन 60-70 करोड़ रुपए की कमाई कर अबतक की बेस्ट ओपनर साबित होगी। फिल्म रिलीज वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए नजर भी आ रही है। वहीं फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यूवी क्रिएशन ने ट्विटर पर इसके वर्ल्ड वाइड 130 करोड़ कमाई करने संबंधी ट्वीट किया है। इससे पहले ट्रेड पंडित रमेश बाला के कहा था, ‘साहो’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धांसू कमाई की है। फिल्म पहले दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की राह पर भी है।

रमेश ने एक ट्वीट में लिखा- ‘साहो’ ने भारत में हिंदी भाषा में करीब 25 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। वहीं हिंदी भाषा में ‘भारत’ और ‘मिशन मंगल’ के बाद साहो साल 2019 की तीसरी बेस्ट ओपनर साबित हुई है। इसके अलावा प्रभास की साहो बाहुबली -2 के बाद हिंदी डब में दूसरी सबसे सफल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साबित हुई है। ‘साहो’ को तेलुगू, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है। वहीं विदेश में भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। फिल्म ने अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन डॉलर्स यानि 10 लाख डॉलर्स की कमाई कर ली है। कमाई के शुरुआती रूझानों के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होने की रेस में आगे है।

Saaho Movie Review, Rating: Read Here

Live Blog

Saaho Box Office Collection Day 1: पढ़ें लाइव अपडेट्स

21:58 (IST)31 Aug 2019
अमेरिका में भी साहो की धूम

फिल्म ने अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन डॉलर्स यानि 10 लाख डॉलर्स की कमाई कर ली है। कमाई के शुरुआती रूझानों के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होने की रेस में आगे है।

19:16 (IST)31 Aug 2019
बेहद जटिल कहानी साहो को बनाती है बोरियत

दक्षिण भारतीय निर्देशक सुजीत द्वारा लिखित और निर्देश‌ित 'साहो की कहानी बेहद जटिल होने के चलते काफी इसकी आलोचना कर रहे हैं।  फिल्म में काफी  ट्विस्ट और टर्न हैं। सस्पेंस को सुलझाते हुए फिल्म की कहानी  उलझती रही है।

18:25 (IST)31 Aug 2019
साहो देख ऐसे दे रहे रिएक्शन
17:41 (IST)31 Aug 2019
2019 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी साहो

हिंदी पट्टी राज्यों  में 'साहो' 2019 की अब तक की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। पहले पायदान पर सलमान खान स्टारर 'भारत' है, जिसने 42 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी। वहीं, दूसरे स्थान अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' रही है।  इस फिल्म नेपहले दिन 29.16 करोड़ रुपए कमाए थे। 

16:41 (IST)31 Aug 2019
वर्ल्ड वाइड 130 करोड़ की कमाई की प्रभास की साहो
15:38 (IST)31 Aug 2019
साहो साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

बता दें इस साल की टॉप ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहला नाम सलमान खान की फिल्म भारत का आता है। इस फिल्म ने 42.30 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं लिस्ट की  दूसरी फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल जिसने 29.16 करोड़ का पहले दिन में कलेक्शन किया था। वहीं बात करें साहो कि तो अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर है।

14:46 (IST)31 Aug 2019
प्रभास का स्टारडम के जवाब नहीं, बाहुबली से लेकर साहो तक की कमाई रही शानदार

बाहुबली फ्रैंचाइजी में काम करने के बाद प्रभास एक बड़े स्टार के तौर पर जाने जाने लगे हैं। बाहुबली: द बिगनिंग ने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपए तो वहीं  बाहुबली 2 ने दुनियाभर में 1796.56 करोड़ रुपए अपनी झोली में बंटोरे थे। इसके बाद साहो पहले दिन 100 करोड़ की कमाई कर ली है।

14:07 (IST)31 Aug 2019
फिल्म को नहीं रोक सकता कोई

प्रभास के फैन्स का कहना है कि क्रिटिक के निगेटिव रिव्यूज फिल्म को ताबड़तोड़ कमाई करने से नहीं रोक सकते हैं। देखिए फैन की बात-

13:34 (IST)31 Aug 2019
मल्टीप्लेक्स में अच्छी रफ्तार

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा- साहो ने दूसरे दिन मल्टीप्लेक्स में अच्छी रफ्तार पकड़ी है। मास सेंटर्स में पहले दिन की तुलना में थोड़ी गिरावट हुई है। ओवर ऑल हिंदी बेल्ट में करीब 15-20 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। शाम तक कमाई में और बढ़त की उम्मीद है। साहो के लिए दूसरा बड़ा दिन।

13:11 (IST)31 Aug 2019
2.0 को पछाड़ा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदी भाषा में साहो की जबरदस्त कमाई से यह अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को मात देने में सफल रही है। फिल्म ने हिंदी भाषा में केवल 25 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। वहीं 2.0 ने हिंदी भाषा में ओपनिंग डे पर 23 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

12:34 (IST)31 Aug 2019
सोशल मीडिया पर रिस्पॉन्स

बाहुबली 2 के बाद कमबैक करने वाले प्रभास की नई रिलीज साहो दर्शकों को पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म को यूजर्स ने पांच में से 3 स्टार्स तक दिए हैं।

11:57 (IST)31 Aug 2019
हिंदी भाषा में कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहो ने हिंदी भाषा में ओपनिंग डे पर 25 करोड़ रुपए की कमाई की है। माना जा रहा है कि वीकेंड तक यह कलेक्शन 50 करोड़ के पार निकल सकता है।

11:22 (IST)31 Aug 2019
बनाया रिकॉर्ड

साहो भारतीय सिनेमा की ऐसी दूसरी फिल्म साबित हुई है जिसने 100 करोड़ रुपए का पहले दिन ग्रॉस कलेक्शन किया है। पहले नंबर पर बाहुबली-2 विराजमान है।

10:56 (IST)31 Aug 2019
लीक से नहीं पड़ा असर

साहो फिल्म पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर रिलीज वाले दिन ही लीक हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा था कि लोग फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर देखने की बजाए ऑनलाइन सर्च करेंगे। हालांकि ऐसा होता नहीं दे रहा है। साउथ में बॉक्स ऑफिस पर फैन्स की टिकट के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं।

10:22 (IST)31 Aug 2019
एडवांस बुकिंग भी करोड़ों में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहो की एडवांस बुकिंग से पहले दिन 5 करोड़ 98 लाख रुपए की कमाई हुई थी। माना जा रहा है कि मेकर्स को दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग से 5 करोड़ 13 लाख रुपए का फायदा हो सकता है।

09:54 (IST)31 Aug 2019
विदेश में कमाई

साहो भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस में फिल्म ने A$500K का बिजनेस पहले दिन किया है। माना जा रहा है कि वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा हो सकता है।

09:27 (IST)31 Aug 2019
वीकेंड पर कमाई का अनुमान

साहो के वीकेंड कलेक्शन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 200 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। प्रभास के फैन्स का कहना है कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और मूर्ख लोग इसे फ्लॉप बता रहे हैं।

09:07 (IST)31 Aug 2019
जारी है फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई

साहो ने अन्नतापुर सिटी में करीब 41 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं करनौल सिटी में पहले दिन फिल्म 49 लाख रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है।

08:38 (IST)31 Aug 2019
भारत में मारेगी सेंचुरी

फिल्म समीक्षक कौशिक एलएम ने लिखा- वर्ल्डवाइड फिल्म का 100 करोड़ रुपए कलेक्शन हो सकता है। भारत में फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगाने की पूरी उम्मीद है।

08:20 (IST)31 Aug 2019
क्रिटिक्स से खफा प्रभास के फैन्स

क्रिटिक तरण आदर्श ने साहो को फ्लॉप करार दिया है। तरण ने लिखा कि फिल्म का निर्देशन, कमजोर कहानी और स्क्रीनप्ले बोरिंग होने के कारण इसे 1.5 स्टार्स ही दिए हैं। तरण के रिव्यू से खफा प्रभास के फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- इस रिव्यू पर विश्वास मत कीजिए। खुद जाइए और सिनेमाघरों में फिल्म को देखिए। यह नहीं चाहते हैं कि साउथ की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लीड करे। यह लोगों का दिमाग बदल रहे हैं।

08:08 (IST)31 Aug 2019
निकाल ली अपनी लागत!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहो रिलीज से पहले ही अपनी लागत को निकाल चुकी है। खबरों की मानें तो रिलीज से पहले ही राइट्स बेचकर साहो ने 333 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

07:52 (IST)31 Aug 2019
चेन्नई में प्रभास का चला जादू

रिपोर्ट्स की मानें तो साहो पहले दिन आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में करीब 75 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। वहीं फिल्म को ओपनिंग डे पर चेन्नई में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। चेन्नई में साहो ने पहले दिन 32 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। इसी के साथ चेन्नई में तेलुगू भाषा में अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।

07:45 (IST)31 Aug 2019
साउथ में कमाई

300 करोड़ रुपए के बजट से बनी प्रभास की साहो को लेकर माना जा रहा है कि फिल्म भारत में शुरूआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। वहीं दूसरी भाषाओं के बिजनेस को लेकर ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में प्रभास की फैन फॉलोइंग ज्यादा होने के कारण फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।

07:42 (IST)31 Aug 2019
100 करोड़ रुपए की पहले दिन कमाई?

फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने लिखा- निगेटिव रिव्यूज के बाद भी साहो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की ओपनिंग के लिए तैयार है। फिल्म का पहला दिन शानदार रहा।