Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs 2020 Winner: सिंगिंग रिएलिटी शो‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’के 8वें सीजन की विनर आर्यनंदा बाबू बन गई हैं। आर्यनंदा रणिता बनर्जी और गुरकीरत सिंह को कड़ी चुनौती देते हुए शो की विजेता बनीं और सारेगामापा लिटिल चैंप्स की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। ट्रॉफी के अलावा आर्यनंदा को प्राइज मनी के तौर पर 5 लाख रुपए का चेक भी मिला।

इस शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर और गोविंदा जैसे खास मेहमान भी आए औऱ बच्चों का हौंसला बढ़ाया। इस बीच शो के कई कंटेस्टेंट्स ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दिए। शो में आर्यनंदा रणिता बनर्जी और गुरकीरत सिंह फाइनलिस्ट्स चुने गए थे। जिसमें रणिता बनर्जी को फर्स्ट एवं गुरकीरत को सेकंड रनर अप घोषित किया गया। शो का विनर पब्लिक वोटिंग के आधार पर तय किया गया है।

शो की विनर आर्यनंदा ने कहा- ‘मैं अगर सच बताऊं तो मेरा सपना सच हो गया है। मैंने सारेगामापा लिटिल चैंप्स में बहुत कुछ सीखा। ये सफर मेरे लिए बेहद खूबसूरत था। मैं सभी मेंटर्स और जजों की आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। इस मंच ने मुझे खुद को लोगों के आगे रखने का मौका दिया। इस दौरान मैंने बहुत प्यारे दोस्त भी बनाए। उनके साथ बिताए पल मेरे लिए हमेशा खूबसूरत रहेंगे, जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखना चाहती हूं।’

इस शो को अल्का याग्निक, हिमेश रेशमिया और जावेद अली ने जज किया था। अलका याग्निक आर्यनंदा की जीत पर कहती हैं-आर्यनंदा इस शो में शुरुआत से ही बेहतरीन परफॉर्म कर रही हैं। हर बार वह अपने परफॉर्मेंस से सबका मन मोह लेती थीं। उनका गाना सुन हम चौंक जाया करते हैं। वो इस मंच की सबसे बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं। मेरी ओर से आर्यनंदा और हमारे रनर अप्स – रणिता और गुरकीरत को बहुत बहुत मुबारकबाद।इन बच्चों के बीच में कड़ा मुकाबला था। इस मंच पर सभी बेमिसाल सिंगर्स बनकर उभरे।