Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs 2019: जी टीवी पर प्रसारित होने वाला सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस’ 2019 का फिनाले एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। आज शो के टॉप फाइनलिस्ट के बीच सुरों का महासंग्राम देखने को मिलेगा। शो के टॉप छह फाइनलिस्ट प्रीतम, सुंगधा, मोहम्मद फैज, अनुष्का पत्रा, आस्था दास और आयुष केसी हैं। यदि आप भी शो को लाइव देखना चाहते हैं तो जानिए कब और कहां सिंगिंग रियलिटी शो को देख सकते हैं?

यदि आप यात्रा कर रहे हैं और शो का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में जियो टीवी का ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। जियो ऐप पर तमाम सारे चैनल्स फ्री में उपलब्ध हैं, जिसमें जी टीवी भी शामिल हैं। ऐसे में आप यात्रा करते हुए आसानी से इस शो का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा आप जी टीवी का ऐप जी 5 भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जी टीवी के आधिकारिक ऐप्लिकेशन जी 5 पर भी सिंगिंग रिएलिटी शो को आप लाइव देख सकते हैं। शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस’ 2019 का आखिरी एपिसोड जी टीवी पर रात 8 बजे से प्रसारित किया जाएगा।

बता दें कि तीन महीने के लंबे सफर के बाद ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस’ अपने आखिरी पड़ाव से चंद कदम दूर है। आज शो को उसका विजेता मिल जाएगा। इस खास मौके पर सिंगर मीका सिंह भी धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हुए नजर आएंगे। शो के फिनाले एपिसोड में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ का प्रमोशन करने के लिए शिरकत करेंगे। सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस’ के खत्म होने के बाद इसकी जगह अगले वीक से डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ का नया सीजन प्रसारित किया जाएगा।