सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली की अगली फिल्म ‘RRR’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के एक सीन को लेकर तेलंगाना की राजनीति गर्मा गई है। तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और करीमनगर से सांसद बंडी संजय ने फिल्म में आदिवासी नेता कोमराम भीम पर आधारित एक सीन पर आपत्ति जताई है जिसमें वो मुस्लिम वेशभूषा में नजर आ रहे हैं।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय ने कहा है अगर RRR फिल्म से यह सीन नहीं हटाया गया तो हिंसा भड़क‌ सकती है। बंडी संजय ने पब्लिक मीटिंग में राजामौली पर फिल्म के लिए ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा,’अगर राजामौली सनसनी फैलाने के लिए कोमराम भीम के सिर पर टोपी रखेंगे, तो क्या हम चुप बैठ जाएंगे? कभी नहीं।’

इतना ही नहीं बंडी संजय ने एसएस राजामौली को शारीरिक हिंसा की भी धमकी दी है। उन्होंने कहा,’ अगर राजमौली कोमाराम भीम और आदिवासी समुदाय के अधिकारों की अनदेखी करते हुए फिल्म बनाएंगे तो हम उनकी डंडों से पिटाई करेंगे।’ बंडी संजय ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘राजमौली इस फिल्म को थियेटर में रिलीज करेंगे तो हम उन सभी थियेटर्स को आग लगा देंगे जिनमें यह फिल्म रिलीज होगी।’

हाल ही में एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें एनटी रामा राव जूनियर को कोमराम भीम के रूप में दिखाया गया है। उसमें एनटी रामा राव जूनियर सुरमा लगाए, ताबीज बांधे हुए, मुस्लिम टोपी पहने हुए नजर आ रहे हैं। बंडी संजय के अलावा आदिलाबाद के भाजपा सांसद सोयाम बापूराव ने भी राजामौली पर निशाना साधा है। हालांकि जब राजामौली ने इस फिल्म की घोषणा की थी तो उन्होंने साफ कर दिया था कि यह फिल्म आदिवासी नेता कोमराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू पर आधारित होगी परंतु उनकी बायोपिक नहीं होगी।

 

कौन थे आदिवासी नेता कोमराम भीम- कोमराम भीम तेलंगाना क्षेत्र में आदिवासियों के बड़े नेता थे। उन्होंने हैदराबाद को आजाद कराने के लिए असफजाही राजवंश के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी थी। उनके पिता ने भी आदिवासी समुदाय की लड़ाई लड़ी थी। कोमराम भीम की सेना ने निजाम और ब्रिटिश सेना से कई युद्ध भी लड़े थे।

जनवरी में रिलीज होगी राजामौली की ‘RRR’- इस फिल्म में एनटी रामा राव जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आएंगे। इसमें कई हॉलीवुड एक्टर भी नजर आएंगे। यह फिल्म 8 जनवरी को फिल्मी पर्दे पर रिलीज होगी।