12 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर होने वाली है। इस दिन दो बड़े बॉलीवुड स्टार्स की बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अक्षय कुमार की रुस्तम और ऋतिक रोशन की मोहनजो दारो रिलीज हो रही हैं। लेकिन इस टक्कर से पहले बॉलीवुड अक्षय के साथ में चला गया। वहीं ऋतिक रोशन को किसी का साथ नहीं मिला। अक्षय कुमार, इलियाना डीक्रूज और ईशा गुप्ता की रुस्तम को प्रमोट के करने के लिए बॉलीवुड के बड़े स्टार वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसकी शुरुआत सलमान खान ने की थी। सलमान खान ने एक वीडियो शेयर करके अपने फैन्स से रुस्तम देखने की अपील की थी।

सलमान के बाद इस लिस्ट में शामिल हुए रनवीर सिंह, जिन्होंने अक्षय कुमार के साथ अपनी बहुत पुरानी तस्वीर शेयर की। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक नेवी ऑफिसर की ड्रेस पहनी हुई है और 90 के दशक के अक्षय कुमार के एक गाने पर डांस कर रहे हैं। करण जौहर ने भी एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में वे पाउट बनाते हुए लोगों से रुस्तम देखने की अपील कर रहे हैं। वहीं सोनाक्षी सिन्हा ड्रम का सहारा लेते हुए रुस्तम का गाना बजा रही हैं और लोगों से मूवी देखने की अपील कर रही हैं।

वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के कितने स्टार ऋतिक रोशन के साथ आए हैं? इसका जवाब है कोई नहीं। यह एक रणनीति हो सकती है। लेकिन सलमान के वीडियो के बारे में अक्षय ने कहा, ‘उन्होंने यह वीडियो खुद से बनाया है। यह दिखाता है कि हम सब लोग साथ में हैं। एक साल में बॉलीवुड में 180 मूवी बनती हैं और कुछ तो पूरी ही नहीं हो पातीं। बॉलीवुड में बहुत काम है और एक्टर और एक्ट्रेस नहीं हैं।’

Read Also: रुस्तम में अक्षय कुमार की Wedding Pic हुई लीक, जानें सीन के पीछे की सच्चाई

अभिनेता अक्षय कुमार 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही अपनी आगामी फिल्म ‘रुस्तम’ की सफलता को लेकर आश्वस्त हैं और उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि उसी दिन रिलीज हो रही रितिक रोशन अभिनीत ‘मोहनजो दारो’ से उनकी फिल्म प्रभावित हो सकती है। अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह एक बड़ी तिथि (12 अगस्त) है। यह एक अवकाश की अवधि है। पूर्व में हमने देखा है कि दो बड़ी फिल्में एक ही समय चल सकती हैं। हम चाहते हैं कि ये दोनों ही फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें। लगान और गदर एक ही तारीख को रिलीज हुई थी और दोनों ने अच्छी कमाई की। मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे।’

Read Also: अगस्त में रिलीज होंगी 9 फिल्में, ऋतिक रोशन की मोहनजो दारो और अक्षय की रुस्तम की होगी टक्कर

So guys Sultan @beingsalmankhan has spoken, are you listening? #10DaysToRustom

A video posted by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

Read Also: ‘मोहनजो दारो’ से टक्कर पर अक्षय कुमार बोले- लगान और गदर भी एक ही दिन हुई थीं रिलीज

#Repost @ranveersingh ・・・ Chumma to You @akshaykumar !!! 😘🐍 ‪#‎9DaysToRustom‬

A video posted by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

Read Also: कृष्णा का शो छोड़ मोहनजो दारो के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे ऋतिक रोशन

Read Also: PHOTOS: मोहनजोदड़ो में रितिक का लुक हुआ LEAKED

लेकिन सोचने वाली बात यह है कि बॉलीवुड अक्षय कुमार के लिए एकजुट क्यों हो गया और ऋतिक रोशन के साथ कोई नहीं आया। ऋतिक रोशन दो साल के बाद स्क्रीन पर लौट रहे हैं। ऋतिक रोशन व्यक्तिगत जिंदगी में भी परेशानियों से गुजर रहे हैं। सुजैन खान के साथ तलाक के बाद कंगना के साथ सार्वजनिक तौर पर झगड़े की वजह से भी ऋतिक रोशन खबरों में रहे थे।

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की रुस्तम और ऋतिक रोशन की मोहनजो दारो कैसा प्रदर्शन करती हैं, यह तो एक सप्ताह में पता चल जाएगा। लेकिन तब तक बॉलीवुड अक्षय कुमार की रुस्तम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।

यहां देखें मूवी का ट्रेलर-