भारतीय मुद्रा के गिरते स्तर को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने प्रधानमंत्री को घेरा है। केआरके ने पीएम मोदी को उनके पुराने बयान याद दिलाते हुए ट्वीट में लिखा,”पीएम मोदी जी ने 20 नवंबर 2013 को कहा था कि भारतीय रुपया आज ICU में है। आशा है मोदी जी जानते हैं कि आज रुपया कहां है?” केआरके के इसके अलावा भी प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए अन्य ट्वीट किए।

केआरके ने लिखा,”मोदी जी ने कहा था कि मनमोहन सिंह जी बतायें कि रुपया कमजोर क्यों हो रहा है? अगर वो रुपये को कमजोर होने से नहीं रोक सकते तो इस्तीफा दे दें! उस वक्त 1 डॉलर 45 रुपये का था। उम्मीद करता हूं कि आज मोदी जी अपनी बात को याद करके फौरन ही इस्तीफा दे देंगे!”

इसके अलावा केआरके ने गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का ट्वीट शेयर करते हुए भी तंज कसा है। रविशंकर ने पुराने ट्वीट में लिखा था,”ये जानकर ताजगी मिलती है कि रुपया 40 रुपये प्रति डॉलर से और मजबूत होगा, अगर मोदी पॉवर में आते हैं।” इसे ट्वीट के साथ एक अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए केआरके ने लिखा,” क्या आप इसे पूरा कर सकते हैं?”

केआरके के ट्वीट पर स्वाति सुंदरम अय्यर ने लिखा,”मोदी जी सब ठीक कर देंगे, कृप्या इंतजार करो।” संजू संजय ने लिखा,”तेरा ये सपना कभी पूरा नहीं होगा 2034 तक तब तक ऐसे ही रोते रहना।” मयंक गुप्ता ने लिखा,”इसके पास कंटेंट ही कहां है मोदी को गाली देने के अलावा।” कुंवर सिंह ने केआरके को अनपढ़ आदमी बता डाला।

जेजेडवाई ट्रेडिंग के ट्विटर हैंडल से जवाब में लिखा गया,”आप ट्विटर नहीं छोड़ पाए और मोदी जी पीएम का पद छोड़ देंगे…. वाह वाह!” पवन सिंहानिया ने लिखा,”भाई साहब इसमें मोदी का नही हम जैसे देश की जनता का हाथ है, जिन्हें हर चीज imported चाहिए होती है।”

आपको बता दें कि भारतीय मुद्रा में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट आई है। 9 मई को डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक सबसे निचले स्तर पर पहुंचा। ये गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने के कारण आई है। इस वक्त रुपया 52 पैसे की गिरावट के साथ 77.42 के स्तर पर पहुंच गया है। इसी को लेकर केआरके ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।