Alisha Parveen On Rupali Ganguly: छोटे पर्दे का फेमस शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, इसकी लीड एक्ट्रेस अलीशा परवीन को राजन शाही ने बिना किसी नोटिस के रातोंरात सीरियल से बाहर कर दिया और उसे लेकर हर तरफ हंगामा मच गया। ‘अनुपमा’ में अलीशा की जगह अद्रिजा रॉय की एंट्री हुई। वहीं, अब एक बार फिर अलीशा ने रूपाली गांगुली को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘अनु’ ने उन्हें एक बार कॉल तक नहीं किया।
रूपाली गांगुली को थी अलीशा से जलन?
हाल ही में टेली मसाला से बात करते हुए अलीशा ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि रूपाली को आपका किरदार थोड़ा सा पसंद नहीं आ रहा था, इस वजह से शायद आपको रिप्लेस किया गया हो। इसके जवाब में ‘आध्या’ ने कहा कि मैंने बहुत सारे कमेंट्स पढ़ें, जिसमें लिखा था कि उन्हें मुझसे जलन थी, लोग मुझे ज्यादा प्यार कर रहे थे, उन्हें इससे भी इनसिक्योरिटी थी या फिर मुझे स्क्रीन स्पेस ज्यादा मिल रहा था इस चीज से उन्हें दिक्कत थी, लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है ये पता नहीं।
बाहर होने के बाद नहीं किया फोन
इसके बाद अलीशा परवीन ने शेयर किया कि रूपाली ने उनकी रिप्लेसमेंट वाली स्टोरी पर डॉट-डॉट कमेंट किया था। इसके बाद ‘आध्या’ ने उन्हें मिस यू का मैसेज किया, लेकिन ‘अनुपमा’ ने अभी तक देखा नहीं या कोई कॉल नहीं आई। इसके आगे एक्ट्रेस ने शेयर किया कि मेरे मन में था कि उनका कॉल आएगा जरूर, क्योंकि मेरी बॉन्डिंग उनके साथ काफी अच्छी थी।
वो भी बंगाली हैं और मैं भी बंगाली हूं तो बातचीत हो जाती थी अच्छी। मैं उन्हें एक मां के दर्जे पर रखती थी, क्योंकि मेरी मां यहां नहीं है। जब उनकी उम्र के लोग आपको मिलते हैं तो अच्छी बॉन्डिंग हो जाती है। कुछ ऐसा ही अच्छा था उनसे। ऐसे में मुझे उनके फोन का इंतजार था कि वो मुझे एक बार कॉल करे, क्योंकि हर कोई सेट पर यह जानता था कि मैं यहां पर अकेली रहती हूं, तो ऐसे में वह बड़े के हिसाब से वो कॉल करते हैं तो एक हिम्मत मिलती है। बता दें कि जब एक्ट्रेस सेट पर पहुंची थीं, तो राजन शाही ने उन्हें कहा था कि तुम्हें रिप्लेस किया जा रहा है। इस खबर को विस्तार से यहां पर पढ़ें।