बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की शादी को दो साल हो चुके हैं। प्रीति जिंटा की सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मां बनने वाली हैं। प्रीति की यह तस्वीरें इंस्ट्राग्राम के अकाउंट यूजर वायरल भियानी द्वारा शेयर की गई हैं। अभिनेत्री प्रीति जिंटा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह एक ब्लैक कलर के स्टॉल के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों को देखते हुए ये माना जा रहा है कि वह अपना बेबी बंप को छिपाने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु की प्रेग्नेंसी की खबरें सुर्खियों में हैं।
प्रीति जिंटा को हाल ही में घर से बाहर निकलते समय ब्लैक कलर के स्टॉल से अपना पेट छिपाते हुए कैमरे में स्पॉट हुई हैं। तस्वीरों में प्रीति ब्लू कलर की ढीली ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही प्रीति ने हील्स भी नहीं पहन रखी है। तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर प्रीति की प्रेग्नेंसी की खबरें तेजी से तूल पकड़ रही हैं। हालांकि अभी तक प्रीति जिंटा की ओर से इस संबंध में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।


गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा दो साल पहले 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिल्स में अपने बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ के साथ शादी की थी। शादी के बाद प्रीति ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी जिसमें बॉलीवुड जगत की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं। शादी के बाद प्रीति ज्यादातर समय लॉस एंजेल्स में ही रहती हैं, लेकिन इस समय वह भारत आई हुई हैं।