Tv Actress Ruhi Singh: टीवी एक्ट्रेस और मॉडल रूही सिंह शराब के नशे में पुलिसवालों संग बदतमीजी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। खार पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस और उनके दो दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार की रात 2 बजे रूही सिंह दो दोस्तों के साथ शराब के नशे में घर लौट रही थीं उस वक्त घटना घटी। हालांकि अब इस पूरे मामले में पर नया मोड़ आ गया है। एक्ट्रेस की बेल याचिका को कोर्ट ने रद्द कर दिया है। वहीं कोर्ट में रूही सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पुलिस वालों ने उनकी नाक पर घूसा मारा था, जिसके बाद वह भाई गईं।
याचिका में एक्ट्रेस ने बताया, वह और उनके दोस्त एक रेस्टोरेंट में गए थे। जहां के स्टॉफ ने उनके साथ बदतमीजी की और उन्होंने रेस्टरूम में जाने की इजाजत देने से भी इंकार कर दिया। एक्ट्रेस का दावा है कि उनके पांव में चोट लगी थी। रेस्टोरेंट के एक स्टॉफ (पुरूष) ने सीढ़ियों की ओर धक्का मारा, जिसके कारण उन्हें और चोट लगी।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्होंने ही सबसे पहले पुलिस को कॉल किया लेकिन स्टॉफ ने उनका फोन खींचने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस का आरोप है कि पुलिस ने भी उनके साथ बदतमीजी की। एक्ट्रेस ने कहा, ”एक पुलिसकर्मी ने नाक पर घूसा मारते हुए मेरी पहचान के बारे में पूछा। मैं भड़क गई और भागकर वापस कार की ओर गई। हालांकि इस ड्रामे के कारण मैं कार को कंट्रोल नहीं कर पाई।”
बता दें कि रूही सिंह को ‘कैलेंडर गर्ल्स’ और ‘इश्क फॉरएवर’ जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है। हालांकि रूही के अभी केवल नोटिस भेजा गया है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस की कार को जब्त कर मामले की जांच चल रही है।

