टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी को इन्जॉय कर रही हैं। शूटिंग के बीच भी वो अपनी बेटियों के लिए टाइम निकाल ही लेती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वो शूटिंग पर थीं और उनकी बेटी के साथ हादसा हो गया था, जिसके बाद उनकी जान ही सूख गई थी। रुबीना ने हाल ही में अपनी मदरहुड जर्नी शेयर की है। मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में काफी कुछ बदलाव हुए हैं।
दरअसल, रुबीना दिलैक हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी मदरहुड जर्नी के बारे में बात की है। वो पांच साल के बाद मां बनी हैं और जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है। वो ‘किसी ने बताया नहीं’ शो करने के साथ ही बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं। पॉडकास्ट के दूसरे सीजन में एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद के अनुभव शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी एक बेटी हादसे का शिकार हो चुकी है। उन्होंने जानकारी दी कि इस दौरान उसे चोट नहीं आई और वो बिल्कुल ठीक है। ये बात कुछ दिनों पहले की है।
बेड से गिर चुकी हैं इधा
रुबीना ने बताया कि जब उनकी बेटी इधा हादसे का शिकार हुई तो वो शूट पर थीं। वो बेड से नीचे गिर गई थीं। इस बात को सुनने के बाद एक्ट्रेस शॉक्ड रह गई थीं। रुबीना ने बताया कि उनकी बेटी बेड पर साइड बदल रही थीं तभी वो नीचे गिर गई थी हालांकि, इस दौरान इधा को चोट नहीं आई।
मां बनने के बाद कमजोर हुई रुबीना की याददाश्त
इतना ही नहीं, रुबीना बताती हैं कि मां बनने के बाद उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है। वो मां बनने के बाद चीजें भूलने लगी हैं। वो बताती हैं कि ब्रेस्टफीड के बाद डायरी में लिखती हैं कि किसे दूध पिलाया है और किसे नहीं। ताकि दोबारा उसे ही सिर्फ ब्रेस्टफीड ना करवा दें।