Rubina Dilaik Baby Bump: टीवी सीरियल ‘छोटी बहू’ फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। शादी के 5 साल बाद उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस का बेबी बंप देखने के लिए मिला है। उन्होंने खुद लेटेस्ट वीडियो में अपने बेबी बंप की झलक दिखाई है, जिसके बाद लोगों का कयास यकीन में बदल गया है कि वो प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, एक्ट्रेस लगातार इस पर सस्पेंस बनाए हुए हैं।
दरअसल, रुबिना दिलैक ने हाल ही में अपने वी-लॉग से एक अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें ट्रेवल करते हुए देखा जा सकता है। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस को वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपनी जर्नी के बारे में बता रही हैं। घर से निकलने के बाद जब वो फ्लाइट में जाती हैं और अपने सामान को रखती हैं तो इस दौरान उनके बेबी बंप की झलक देखने के लिए मिलती है। इसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को और भी हवा मिल जाती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है और इसे देखने के बाद रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो कंफर्म प्रेग्नेंट हैं। लेकिन वो लगातार इस पर सस्पेंस बनाए हुए हैं। इस मामले पर ना ही रुबीना ने और ना ही उनके पति अभिनव शुक्ला ने चुप्पी तोड़ी है।
प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रहीं रुबीना
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रुबीना दिलैक इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं और उनकी प्रेग्नेंसी को चार महीने का भी वक्त हो चुका है। बताया जा रहा है कि वो अगले साल बच्चे को जन्म देंगी। अब इस पर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं। उन्होंने अभी तक अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज को छुपाकर रखा है।
बिग बॉस की विनर रह चुकीं रुबीना
अगर रुबीना दिलैक की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो ‘छोटी बहू’, ‘शक्ति असतित्व के एहसास की’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस बिग बॉस के सीजन 14 में भी नजर आ चुकी है। इस शो में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ दिखी थीं। अभिनव और रुबीना ने 2018 में शादी की थी। ऐसे में शादी के 5 साल के बाद उनके घर में खुशियां आने वाली है।