Rubina Dilaik Pregnancy News: रुबीना दिलैक को लेकर बीते कुछ दिनों से प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ रही थीं। हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से इसपर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था। इस वक्त कपल वैकेशन पर है और वहीं की तस्वीरें शेयर करते हुए रूबीना ने ऐलान कर दिया है कि वह मां बनने वाली हैं। सोशल मीडिया पर रुबीना की तस्वीरों पर तमाम लोगों बधाई दे रहे हैं।
तस्वीरों में रुबीना और अभिनव क्रूज पर नजर आ रहे हैं। ब्लैक टॉप और ट्राउजर के साथ व्हाइट पहने हुए रुबीना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा,”हमने वादा किया था कि जब से हमने डेटिंग शुरू की, शादी की और अब हम एक साथ दुनिया एक्सप्लोर करेंगे और अब एक परिवार के रूप में जल्द ही छोटे ट्रैवलर का स्वागत करेंगे।” रुबीना की पोस्ट पर जन्नत जुबैर, मिस्टर फैजू, शिवांगी जोशी, हिंमाशी खुराना, निया शर्मा, जान कुमार शानू और आस्था गिल समेत तमाम लोगों ने बधाई दी है।
आपको बता दें कि रुबीना के व्लॉग में उन्होंने अपने बेबी बंप को छिपाने की लाख कोशिश की थी। हालांकि उनके फैंस को नजर आ गया था, बस वह सब एक्ट्रेस की कंफर्मेशन का इंतजार कर रहे थे। एक्ट्रेस ने लंबे समय तक इसपर सस्पेंस बनाए रखाने के बाद आखिरकार सबको गुड न्यूज दे दी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो रुबीना 4 से 5 महीनें की प्रेग्नेंट हैं और अपना ये गोल्डन पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। फिलहाल वह और उनके पति अभिनव लॉन्ग वैकेशन पर हैं और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर भी फैंस ने लंबे समय पहले इस गुडन्यूज का कयास लगाना शुरू कर दिया था।
रुबीना दिलैक ‘छोटी बहू’ से टीवी की दुनिया में मशहूर हुई थीं। इसके बाद उन्होंने कलर्स के सीरियल ‘शक्ति असतित्व के एहसास की’ में एक किन्नर महिला का किरदार निभाया, जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग दोगुनी हो गई। रुबीना ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन की विनर भी रह चुकी हैं। इसके बाद वह ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ का हिस्सा रह चुकी हैं।