कुछ दिन पहले ही ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो स्टेज पर लड़खड़ाकर गिरते हुए नजर आ रही थीं। अब रुबीना दिलैक का भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। रुबीना दिलैक ने फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर के लिए रैंप वॉक किया था और इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया, लेकिन एक्ट्रेस ने खुद को संभाल लिया और शान से रैंप वॉक किया। उनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में रुबीना रैंप वॉक कर रही हैं और अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया, लेकिन वह रुकी नहीं और न ही उन्होंने ये जाहिर होने दिया कि कुछ गलत हो गया। बल्कि एक्ट्रेस ने अपनी हाई हील्स निकालकर साइड फेंकी और कॉन्फिडेंस के साथ अपनी रैंप वॉक को पूरा किया। बेहद खूबसूरती से रुबीना ने खुद को इस Oops मोमेंट का शिकार होने से बचा लिया।

बता दें कि रुबीना, डिजाइनर अर्चना कोचर के फैशन शो की शो स्टॉपर थीं। अर्चना ने भी रुबीना का रैंप वॉक करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “क्या वो लड़खड़ा गई? नहीं, उसने कमाल कर दिया।” रुबीना दिलैक अपनी हील्स उतारने के बाद नंगे पांव चलीं, लेकिन उन्होंने शो में चार चांद लगाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

इस दौरान रुबीना ने डार्क पिंक लहंगा पहना था, जिस पर गोल्डन एंब्रॉयडरी थी। इसके साथ उन्होंने स्ट्रेपलेस ब्लाउज पहनी थी। साथ में गोल्डन ज्वेलरी और ओपन हेयर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।

स्टेज पर गिरी थीं माहिरा

कुछ दिन पहले जो माहिरा शर्मा का वीडियो वायरल हुआ था, वो एक इवेंट का था, जिसमें वह स्काई ब्लू कलर का स्ट्रैपलेस फ्लेयर्ड गाउन पहना था। जैसे ही वो स्टेज पर जाने लगीं तो उनका गाउन हील्स में फंस गया, पहले उन्होंने खुद को संभाला लेकिन जैसे ही वो स्टेज पर गईं वो लड़खड़ाकर गिर गईं। हालांकि इसके बाद वो खड़ी हुईं और चेहरे पर स्माइल के साथ नजर आईं।