रुबीना दिलैक लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं। कुछ दिन पहले उनकी डिलीवरी की खबर सुर्खियों में थी। दरअसल उनके ट्रेनर के एक पोस्ट से एक्ट्रेस की डिलीवरी की खबर फैली थी, हालांकि बाद में वो पोस्ट एडिट कर दी गई थी। अब रुबीना ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने जानकारी दी है कि उनकी जुड़वा बेटियां एक महीने की हो चुकी हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी बच्चियों के नाम भी रिवील किए हैं।

बता दें कि बीते दिनों खबर फैली थी कि रुबीना ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है। उनकी ट्रेनर ने एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में जानकारी दी थी कि एक्ट्रेस ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है। हालांकि बाद में पोस्ट को एडिट करते हुए लिखा था,’बधाई हो।’ तब से लेकर अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि आखिर वह मां बन गई हैं या नहीं। लेकिन अब खुद मां बनीं रुबीना ने इस बड़ी खबर से पर्दा हटाया है।

रुबीना ने इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में अभिनव और रुबीना की गोद में उनकी दोनों बेटियां हैं। दूसरी तस्वीर में रुबीना और अभिनव के हाथ मे बच्ची का हाथ है। तीसरी तस्वीर में दोनों बच्चियों के हाथ हैं और चौथी तस्वीर में उन्होंने अपनी बेटियों के नाम बताए हैं।

कैप्शन में रुबीना ने लिखा है, “यह बताते हुए एक्साइटेड और बेहद खुश हूं कि हमारी बेटियां, जीवा और इधा आज एक महीने की हो गई हैं… गुरुपर्व के शुभ दिन पर ब्रह्मांड ने हमें आशीर्वाद दिया! हमारी परियों के लिए आशीर्वाद भेजें।” इस पोस्ट पर नए माता पिता बने कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। निशांत भट्ट, अली गोनी से लेकर नेहा कक्कड़ तक ने कपल को बेस्ट विशेज दी हैं।

गौरतलब है कि रुबीना और अभिनव ने साल 2018 में शादी की थी। कुछ साल में ही दोनों का रिश्ता टूटने वाला था लेकिन ‘बिग बॉस’ के शो में इन्हें अपने रिश्ते की नई शुरुआत करने का मौका मिला। दोनों एक साथ Bigg Boss 14 में नजर आए थे और रुबीना इसकी विनर भी बनी थीं।