टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) पिछले काफी समय से अपने पहले बच्चे के लिए चर्चा में थे। एक्ट्रेस पहले बच्चे के लिए अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं। उन्होंने बेबी बंप के साथ खूब तस्वीरें शेयर की और उन्होंने लाइफ के इस फेज को खूब इन्जॉय किया है। ऐसे में रुबीना दिलैक को लेकर खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस मां बन गई हैं। उन्होंने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है। इसकी जानकारी उनके ट्रेनर ने दी मगर कुछ देर में इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया है।
रुबीना दिलैक के मां बनने की खबर से इंटरनेट पर तहलका मच दया है। ट्रेनर ने एक्ट्रेस को लेकर गुड न्यूज दी मगर पोस्ट डिलीट कर दी। ऐसे में एक्ट्रेस की ओर से मां बनने की खबर पर ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाकी है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी अफवाहें फैल रही है। रुबीना को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि वो और उनके पति अभिनव शुक्ला जुड़वां बच्चे की उम्मीद कर रही थीं। अब कथित तौर पर उन्होंने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है।
ट्रेनर ने एडिट की पोस्ट
दरअसल, 16 दिसंबर, 2023 को रुबीना दिलैक के फैन पेज से एक पोस्ट शेयर की गई थी, जिसमें दावा किया गया कि एक्ट्रेस के ट्रेनर ने गुडन्यूज दी है कि रुबीना जुड़वां बच्चियों की मां बन गई हैं। हालांकि, बाद में इस पोस्ट को उनकी ओर से एडिट कर दिया गया। अगर रुबीना दिलैक की ट्रेनर ज्योति पाटिल की उस पोस्ट की बात की जाए तो उन्होंने एक्ट्रेस के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में दोनों को पोज देते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस को ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट और काले रंग की शॉर्ट्स में देखा जा सकता है। इसे शेयर करने के साथ ही उनकी ट्रेनर ने एडिट कर लिखा, ‘बधाई हो।’
2018 में रुबीना दिलैक ने की थी शादी
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने जून 2018 में शादी की थी। कपल को ‘बिग बॉस’ में भी देखा गया था। इसमें दोनों का खेल काफी पसंद किया गया था और एक्ट्रेस शो की विनर रही थीं। शो में जाने से पहले इनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था, लेकिन वो अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते थे। ‘बिग बॉस’ में दोनों अपने रिश्ते एक और अंतिम मौका दिया था, जिसके बाद सलमान खान के शो में इनके रिश्ते में तनाव खत्म हुआ और अलग लेने का फैसला छोड़ दिया।