टीवी स्टार्स रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपना ये बर्थ डे अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ सेलेब्रेट किया। रूबीना ने केक काटने के बाद अभिनव को किस किया वहीं अभिनव ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। रूबीना ने अपने बर्थ डे सेलेब्रेशन के फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के साथ ही ये वीडियो वायरल हो रहा है।

इससे पहले अभिनव ने भी रूबीना के बर्थ डे पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। उन्होंने इस पोस्ट में कहा था कि वे अक्सर रूबीना की तस्वीरें खींचते रहते हैं। वे साथ में टूर पर जाते वक्त कैमरा हमेशा साथ रखते हैं और अक्सर खूबसूरत लोकेशन्स पर अपनी पत्नी की तस्वीरों को क्लिक करते हैं। उन्होंने रूबीना को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताते हुए उन्हें बर्थ डे विश किया था। इससे पहले भी उन्होंने अपनी शादी के दो महीने पूरे होने पर रूबीना की एक तस्वीर को शेयर किया था। आतिशबाज़ियों के बीच बैठी हुई रूबीना इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं।

 

View this post on Instagram

 

Thank you for making This Year “Special “ dear Husband @ashukla09 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on


गौरतलब है कि 21 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले अभिनव और रूबीना ने शिमला में सात फेरे लिए थे। शादी में एक्टर्स के कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। करण वी. ग्रोवर, शरद और कीर्ती केलकर और टीना कुवाजेर्वाला जैसे तमाम टीवी के सितारों ने शिरकत की थी। लेकिन रुबीना की खास दोस्त सुरवीन चावला इस स्पेशल दिन का हिस्सा नहीं बन सकी थीं। बेस्टफ्रेंड के शादी में शामिल न होने के कारण रुबीना सुरवीन चावला से काफी खफा थी। वहीं दूसरी ओर अपनी दोस्त की नाराजगी को दूर करने के लिए सुरवीन कुछ बेहद खास प्लान कर रही थी।

Rubina Dilaik, Abhinav Shukla, Rubina Abhinav wedding videos, Woodville Palace, Rubina Abhinav marriage, Rubina Dilaik Abhinav Shukla wedding, Rubina Dilaik Abhinav Shukla wedding photos, Rubina Dilaik Abhinav Shukla wedding inside photos

https://www.jansatta.com/entertainment/