केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी बीते दिन पत्रकार से दुर्व्यवहार करने के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। बेटे आशीष मिश्रा के विषय में सवाल पूछे जाने पर वह भड़क गए थे और पत्रकार से गाली-गलौज करने लगे थे। इतना ही नहीं, अपने एक वीडियो में वह पत्रकार के पीछे भागते भी नजर आए। इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज के ‘हुंकार’ शो में भी चर्चा की गई, जहां खुद रुबिका लियाकत भी अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे को लेकर पैनलिस्ट से भिड़ गईं। रुबिका लियाकत ने अजय मिश्र टेनी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आज कॉलर पकड़ा है, कल पिस्टल चलाएंगे।

‘हुंकार’ में रुबिका लियाकत ने पैनलिस्ट विशाल मिश्रा से सवाल किया था, “वजह क्या है, क्यों पार्टी कोई एक्शन नहीं ले पा रही है। ऐसे आदमी से खौफ क्यों है, जो मुंह खोलते ही गाली निकालता हो?” उनका जवाब देते हुए राजनीतिक विश्लेषक ने कहा, “जो कुछ भी उन्होंने कहा, जो कुछ भी उन्होंने किया, उस बात की जितनी भर्त्सना की जाए, वो कम है।”

राजनीतिक विश्लेषक की बात पर रुबिका लियाकत भड़क गईं और बोलीं, “अरे नहीं चाहिए कड़ी निंदा और भर्त्सना। ये पाव-पाव भर की निंदा है, किसी को नहीं चाहिए। कल से यही हो रहा है। एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है।” उनकी बात पर राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि एसआईटी की भी रिपोर्ट आई, क्या कोई छेड़छाड़ हुई। न्यायिक प्रक्रिया चल रही है, हमें इंतजार करना चाहिए।

वहीं रुबिका लियाकत ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, “कोई छेड़छाड़ नहीं हुई, लेकिन एसआईटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियां आप भी जानते हैं। जब तक न्यायिक प्रक्रिया चल रही है, तब तक वह अपने पद से हट जाएं और आरोप गलत साबित हो जाएं तो वापस आ जाएं।” रुबिका लियाकत यहीं नहीं रुकीं।

उन्होंने अजय मिश्रा टेनी पर तंज कसते हुए आगे कहा, “आज कॉलर पकड़ा है, कल पेट में पिस्टल दबोचेंगे। आप लोग तो उन्हें कॉन्फिडेंस दे रहे हैं।” उनकी बात पर राजनीतिक विश्लेषक ने सवाल किया कि इस्तीफे की मांग किस आधार पर हो रही है। इसके जवाब में न्यूज एंकर ने कहा, “बता तो दिया आधार। आप सरेराह गुंडागर्दी कर रहे हैं, ये तो कैमरे में कैद हो गया। न जाने और क्या-क्या करते होंगे, किसे धमकाते होंगे।”

रुबिका लियाकत ने अजय मिश्रा टेनी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “न जाने किसे उठवाते होंगे, किसको कहीं और पहुंचाते होंगे।” उनके इस वीडियो पर यूजर ने भी खूब कमेंट किये। विकास नाम के यूजर ने लिखा, “अब रोने से क्या होगा?” शुभम नाम के यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “भाजपा प्रवक्ता गायब क्यों है, उनको भी लाइये, टेनी के साथ उनका भी बचाव।”