एसएस राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने महज तीन दिन में ही 500 करोड़ रुपये से अधिक का वर्ल्ड वाइड बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही पहले हफ्ते में ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली ये पहली इंडियन फिल्म बन गई है।

आपको बता दें कि इस फिल्म के मेकर्स का दावा है कि पिक्चर पर 550 करोड़ से अधिक का बजट आया था। अब महज तीन दिनों में ही लगभग पूरा पैसा वसूल कर लिया है।

RRR ने रचा इतिहास: फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म के रिकॉर्ड के बारे में बताया। उनके अनुसार फिल्म ने हफ्ते की शुरुआत में ही वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है और आगे भी ऐसे ऐसे ही बिजनेस की उम्मीद है।

तरण आदर्श ने लिखा है कि एस.एस राजामौली भारतीय सिनेमा की शान वापस लाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ये फिल्म महामारी के दौर और किसी अवकाश पर ना रिलीज होने के बावजूद इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि फिल्म आरआरआर रिलीज के पहले दिन से ही छप्पर फाड़ कमाई कर रही है।

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में कुल 130 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले दिन के अंतिम आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने तेलुगू में 100.13 करोड़, हिंदी में 20.07 करोड़, तमिल में 6.5 करोड़, मलयालम में 3.1 करोड़ और कन्नड़ में 0.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये फिल्म ब्रिटिश दौर की कहानी को लेकर बनाई गई है। जिसमें राम चरण और एनटीआर जूनियर मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके अलावा बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आलिया भट्ट ने स्पेशल किरदार निभाया है।

कितना कमा पाई The Kashmir Files?: इन दिनों फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ जबरदस्त चर्चा में है। यह फिल्म भले ही कम बजट में बनी हो लेकिन तीन हफ्ते में 231.28 करोड़ की कमाई की है। हालांकि यह राजमौली की फिल्म की तीन दिन की कमाई का आधा भी नहीं है।

आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स साल 1990 में कश्मीर में हुए कश्मीर पंडितों के पलायन और नरसंहार की सच्चाई पर बनाई गई है। इस फिल्म अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार हैं। वहीं फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है।