Rozlyn Khan On Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान और रोजलिन खान के बीच पिछले काफी समय एक बहस छिड़ी हुई है। स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर रोजलिन का कहना है कि ‘गृहलक्ष्मी’ एक्ट्रेस नाटक कर रही हैं और बस लोगों की सहानुभूति ले रही हैं, उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर नहीं है। कुछ दिनों पहले उन्होंने हिना की मेडिकल रिपोर्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। हालांकि, इस मामले में ‘अक्षरा’ ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया। वहीं, अब एक बार फिर रोजलिन ने एक्ट्रेस पर निशाना साधा है।

रोजलिन ने फिर लगाई हिना को लताड़

रोजलिन खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर काफी सारे पोस्ट किए हैं। इसमें उन्होंने फिर एक बार हिना खान का नाम लिए बिना उन्हें लताड़ लगाई है। रोजलिन ने अपने पोस्ट में लिखा, “झूठ के खिलाफ आवाज मत उठाओ, वरना तुम्हें ट्रोल किया जाएगा। गालियां दी जाएंगी और बेइज्जत किए जाओगे। श्श्श… ग्रुपिज्म चल रहा है।”

अंकिता लोखंडे-तेजस्वी प्रकाश समेत 25 सेलेब्स के साथ हुई धोखाधड़ी, एनर्जी ड्रिंक ब्रांड ने ऐड करवाकर नहीं दी पेमेंट, शिकायत दर्ज

एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकी, इसके आगे उन्होंने लिखा, “इनका कैंसर खत्म नहीं हो रहा है। दिन-रात बस एक ही न्यूज़ है, 9 महीने से। कोई है तो भाई इस को पद्मश्री दे दो। दुनिया का सबसे बड़ा कैंसर। मीडिया राहत की सांस ले और कुछ दूसरा काम करें। पैपराजी के लिए बहुत बुरा फील होता है।”

उमराह कर रही हैं हिना खान

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने बीते दिन ही अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह रमजान के महीने में उमराह करते हुए नजर आईं। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था कि अल्हम्दुलिल्लाह उमराह 2025। मुझे यहां बुलाने के लिए तेरा शुक्रिया अल्लाह। अभिभूत हूं और निशब्द हूं, ऊपर वाला मुझे पूरी तरह ठीक कर दे।

हिना खान की पूरी हुई कीमोथेरेपी

हिना खान ने हाल ही में यह शेयर किया था कि उनकी कीमोथैरिपी पूरी हो चुकी है और वो अब आगे का ट्रीटमेंट करवा रही हैं। बता दें कि अब एक्ट्रेस की इम्यूनोथैरिपी चल रही है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

TV Adda: ‘उसने मुझे जबरदस्ती पकड़ लिया’, होली पार्टी में हुई टीवी एक्ट्रेस संग छेड़छाड़, को-स्टार बोला- देखता हूं तुझे कौन मुझसे बचाता है