आजकल सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी पोस्ट कर देते हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक यूट्यूब कॉन्टेंट क्रिएटर रोही राय ने अपने पिता के श्राद्ध पर व्लॉग बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो वायरल हो गया और रोही को लोगों ने खूब ट्रोल किया था। अब रोही ने ट्रोल होने के बाद इसका जवाब भी दिया है। आपको बता दें, यूट्यूबर रोही ने अपने यूट्यब चैनल पर एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया, वीडियो का टाइटल था- ‘What I Eat In A Day In My Father’s Sharad’.
वीडियो में रोही बताती हैं कि उनके पापा का श्राद्ध है और इस मौके पर वो अलग-अलग फूड डिश खा रही हैं। श्राद्ध के दिन ब्रेकफस्ट में रोही ने माचा ओट मील खाया, लंच में मेथी के पराठे और आलू की सब्जी और बाद में बाहर जाकर पिंक लेमोनेड पिया। रोही ने बकायदा हर मील को रेटिंग भी दी थी। श्रद्धा ने बताया कि श्राद्ध है है इसलिए दिन में वो एक ही मील खा सकती हैं।
पहले यहां देखिए वायरल वीडियो
वीडियो पर रोही को लोगों ने खूब ट्रोल किया और कहा कि लोगों की भावनाएं आजकल मर गई हैं, अब रोही ने लोगों के ट्रोल का जवाब दिया है। रोही ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसका नाम है- THESE PEOPLE NEED TO TOP।
वीडियो में रोही पहले रोती दिख रही हैं, बाद में वो कहती हैं कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा है कि मुझे बोलते तो ठीक था मेरे पापा को जो लोगों ने बोला है वो अच्छा नहीं है। रोही ने उन लोगों को भी खरी-खोटी सुनाई है जो लोग उन्हें मोटी और भैंस कहते हैं।
आपकी इस पर क्या राय है हमें कॉमेंट करके जरूर बताइएगा।
