एक्टर सलमान खान के वकील ने गुरुवार को 2002 के हिट एंड रन मामले में अभियोजन पक्ष के इस दावे को खारिज कर दिया कि खान घटना के समय नशे में थे।

वकील ने कहा कि केमिकल जांच के लिए भेजे गए ब्लड सैंपल उनके नहीं थे। खान के वकील श्रीकांत शिवडे ने दावा किया कि जिस नमूने में 100 एमएल में 62 मिलीग्राम अल्कोहल देखा गया था वह एक्टर का नहीं था।

जांच करने वाले केमिकल एक्सपर्ट की पेशेवर क्षमता पर सवाल खड़ा करते हुए शिवडे ने कहा कि निर्दिष्ट प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें: सलमान ने सोनाक्षी को पुकारा ‘दुबली पतली देवी’

बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि जांच मुंबई के कलीना में फरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में की गई जो अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन से प्रमाणित नहीं है।

For Updates Check Hindi News; follow us on Facebook and Twitter

(इनपुट भाषा से)