Roohi Box Office Collection: राजकुमार राव, जान्हवी कपूर, वरुण शर्मा स्टारर फिल्म, ‘रूही’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिल रही है। फिल्म ने अपने रिलीज के दूसरे दिन शुक्रवार को 2.25 करोड़ को कमाई की। हालांकि फ़िल्म को पहले दिन ज्यादा अच्छा रेस्पॉन्स मिला था और 3.06 करोड़ की कमाई हुई थी। इस फिल्म का अब तक का कलेक्शन 5.31 करोड़ रुपए रहा है। महामारी के बाद सिनेमाघरों के खुलने पर जिन बड़ी फिल्मों की रिलीज होनी है, उनमें से एक रूही भी थी।
फ़िल्म को दर्शकों का मिला जुला रेस्पॉन्स मिल रहा है तो वहीं फ़िल्म आलोचकों को ‘रूही’ ज्यादा पसंद नहीं आई है। ट्विटर पर यूजर्स फिल्म पर अपनी राय दे रहे हैं। अभिषेक परिहार नाम के यूजर ने लिखा है, ‘रुही हमारे उम्मीदों पर खरी उतरती है और इसमें बहुत अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिली है। कोविड के बावजूद भी फ़िल्म का कलेक्शन बहुत अच्छा रहा है।’
कुंतल भट्टाचार्य नाम के यूजर ने लिखा, ‘पहले रिलीज हुई कई फ़िल्मों से ज्यादा अच्छी है रूही। देखकर काफी अच्छा लगा। इसे एक फिल्म की तरह लें और इसमें लॉजिक ढूंढने की कोशिश न करें, बाकी मुझे फ़िल्म बहुत पसंद आई।’
#Roohi surpasses expectations and perform extremely well. The occupancy and collection given the Covid 19 scenario on first day was simply excellent.
The collection is in range of 3 crores which is exceptional and equivalent to 9-10 cr of earlier times. FANTASTIC.— Abhishek Parihar (@BlogDrive) March 12, 2021
Varun Sharma character falls in love with ghost played by jhanvi kapoor, kidnap marriage ritual & many more absurd & wicked thing has been showcased in this pathetic film, even rajkumar rao overacted first time in his career, #Roohi is a torture.. watch at your own risk .
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) March 11, 2021
ट्विटर पर फिल्म क्रिटिक रोहित जायसवाल लिखते हैं, ‘रूही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, न तो यह आपको हंसाती है न ही डराती है बल्कि सिनेमाघर से निकलने के लिए आपको मजबूर करती है। हर पहलू से खराब, स्त्री से 1 प्रतिशत भी इसकी तुलना नहीं की जा सकती। कमज़ोर, बोरिंग और बेकार की फिल्म।’
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल लिखते हैं, ‘वरुण शर्मा का किरदार एक भूत के प्यार में पड़ जाता है जो कि जान्हवी कपूर हैं, फिर उसे किडनैप कर उससे शादी की जाती है, इस पथेटिक फिल्म में बहुत ही घटिया चीजें दिखाई गईं हैं। यहां तक कि इस फिल्म में राजकुमार राव ने अपने एक्टिंग करियर में पहली बार ओवर एक्टिंग की है।’
निर्देशक हार्दिक मेहता की इस फिल्म को हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म क्रिटिक शुभ्रा गुप्ता की तरफ से भी कोई सही रेस्पॉन्स नहीं मिला है। उन्होंने फिल्म के बारे में लिखा, ‘पकड़ाई शादी में कोई हंसी की बात नहीं है, जिसमें युवा महिलाओं को किडनैप कर जबरदस्ती उनकी शादी कर दी जाती है। जब भी कोई इस तरह की फिल्म लाने की सोचता है, यह आपको हैरान करती है। आजकल के समय में इस तरह के रिवाज को क्यों कोई फ़िल्म जगह देती है जिसे हम बहुत पहले छोड़ चुके हैं।’