इस साल की शुरुआत में सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था। 16 जनवरी की रात बांद्रा में उनके हाईराइज अपार्टमेंट में घुसकर शख्स ने उनपर चाकू से कई वार किए थे। हैरानी वाली बात ये है कि वो शख्स उनके घर में घुसा कैसे? उनकी बिल्डिंग और घर की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे। अब इस मामले में एक्टर रोनित रॉय ने चौकाने वाली बात बताई है। उनका कहना है कि सैफ पर हमले के बाद करीना कपूर की गाड़ी पर भी अटैक हुआ था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सैफ-करीना के घर पर सिक्योरिटी की कमी है।

बता दें कि रोनित रॉय एक्टर होने के साथ-साथ एक सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं। जब सैफ पर हमला हुआ था और वो अस्पताल में भर्ती थे, तो उनकी कंपनी ने सैफ को सुरक्षा दी थी। जब सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिली थी, रोनित खुद उनके साथ थे। अब हिंदी रश पॉडकास्ट में रोनित ने बताया कि उन्हें करीना का कॉल आया था और उन्होंने ही रोनित को सिक्योरिटी का चार्ज लेने कि लिए कहा था।

रोनित ने कहा, “जो हुआ वो अब पब्लिक रिकॉर्ड में है। मुझे तब झटका लगा जब मैंने बेबो (करीना) से बात की और सैफ के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान घर की रेकी करने गया। मैंने कुछ बहुत ही बेसिज सुझाव दिए, लेकिन उनमें से कोई भी लागू नहीं हुआ।” रोनित ने कहा कि जिन सिक्योरिटी सुविधाओं को वहां होना चाहिए था, वहां वो नहीं थीं। हर घर में ये होनी चाहिए।

जब उनसे पूछा गया कि क्या घर में बेसिक सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की कमी थी? इस पर रोनित ने कहा कि ऐसा नहीं है घर पर सुरक्षा नहीं थी, लेकिन उनपर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसा इसलिए है क्योंकि आप ऐसी किसी घटना की उम्मीद नहीं करते और ठीक उसी समय ऐसा होता है, जब आप इसकी उम्मीद नहीं कर रहे होते।

करीना की कार पर भी हुआ था हमला

रोनित ने बताया कि जब सैफ अस्पताल से घर लौट रहे थे, तब भी कुछ ऐसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था। रोनित ने याद करते हुए कहा, “आप जानते ही हैं कि हर जगह कितनी भीड़ थी। जब बेबो अस्पताल से घर के लिए निकलीं, तो उनकी कार के आसपास हल्की-फुल्की धक्का-मुक्की हुई, मानो किसी ने उन पर हमला करने की कोशिश की हो। वो बहुत डर गईं। बहुत सारे मीडिया वाले और कुछ और लोग भी थे जो धक्का-मुक्की कर रहे थे और कार हिल रही थी। इसलिए उन्होंने मुझे फोन करके सैफ को घर लाने को कहा। उनके वापस आने के बाद, हमने पूरी सुरक्षा व्यवस्था कर ली थी और पुलिस का भी पूरा सहयोग था। अब सब ठीक है।”

इसी इंटरव्यू में, रोनित ने ये भी बताया कि उन्होंने 1996 में अपनी खुद की सिक्योरिटी फर्म क्यों शुरू की। उन्होंने कहा, “एक दोस्त ने मुझे एक बार एक ऐसी बात कही थी जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। उसने मुझसे कहा था, अगर तुम्हारी फ़िल्में न भी चलें, तो भी तुम एक ब्रांड हो। तुम रोनित रॉय हो, और कोई भी इसे तुमसे नहीं छीन सकता।” उन्होंने यह भी बताया कि उस दौरान, एक्टिंग के ऑफर कम हो गए थे, और उन्हें घर चलाने का कोई रास्ता ढूंढना था। अपने दोस्त की सलाह को दिल से मानते हुए, उन्होंने सिक्योरिटी कंसल्टेंसी के कारोबार में कदम रखा। सैफ अली खान से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….