अभिनेता रोनित रॉय इस वक्त तीसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में रोनित रॉय ने गोवा में शादी की है और ये शादी उन्होंने किसी और से नहीं बल्कि अपनी पत्नी नीलम बोस रॉय से ही की है। कपल ने शादी के 20 साल पूरे होने पर एक दूसरे के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। रोनित और नीलम साल 2003 में शादी के बंधन में बंधे थे और अब वह एक बार फिर उस पल को जी रहे हैं।
रोनित ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस शादी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में रोनित और उनकी पत्नी लिपलॉक करते दिख रहे हैं। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस इस शादी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि लोग शादी के कुछ सालों में ही तलाक ले लेते हैं और रोनित अपनी पत्नी से 20 साल बाद दोबारा शादी कर रहे हैं। ये चीज तारीफ के काबिल है।
पहले वीडियो में नीलम हाथ में जयमाला लिए खड़ी हैं और पंडित ने एक कपड़ा कपड़ा पकड़ा और उस कपड़े के दूसरी तरफ रोनित माला लिए खड़े हैं। कैप्शन में रोनित ने लिखा है, “मुझसे शादी करोगी? फिर से?” इसके बाद रोनित ने फेरों के समय का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “अपने वचनों को रिन्यू कर रहे हैं।”
रोनित ने आखिर में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शादी करते हुए, आशीर्वाद लेते हुए और किस करते हुए उनकी कुछ तस्वीरें हैं। शादी में रोनित सफेद रंग के कुर्ता पजामा पहने नजर आ रहे हैं और नीलम ने लाल रंग का सूट पहना है। दोनों ही शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। इसमें दोनों की लिपलॉक करते हुए भी एक तस्वीर है।
शादी की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करने से पहले रोनित ने महादेव के मंदिर की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को हिंट दिया था। कैप्शन में रोनित ने लिखा था, “हमारे मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं! आज मेरी शादी हो रही है। शायद मैं लाइव आऊंगा ताकि मैं आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद मांग सकूं।”
आपको बता दें कि रोनित और नीलम ने साढ़े तीन साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2003 में शादी की थी। कपल के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है।