Ronit Roy, Kehne Ko Humsafar Hain 3: टीवी के ‘मिस्टर बजाज’ यानी रोनित रॉय को आल्ट बाला जी औऱ जी 5 की सीरीज कहने को तो हमसफर हैं सीजन 3 में खूब पसंद किया जा रहा है। रोनित अपने करियर के इस मोड़ पर अपनी सक्सेस से बेहद खुश हैं। रोनित बताते हैं कि एक वक्त उनकी जिंदगी में भी ऐसा आया था जब वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। इतना ही नहीं उन्हें शराब की लत भी लग गई थी।
द क्विंट को दिए इंटरव्यू में रोनित रॉय ने बताया कि साल 1992 में उन्होंने फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन इस सिल्वर जुबली फिल्म ने भी कुछ खास कमाल करके नहीं दिखाया। रोनित ने बताया- ‘मुझे कोई नई फिल्म के ऑफर्स ही नहीं आ रहे थे। आज अगर एक एक्टर की फिल्म 100 करोड़ भी कमा लेती है तो वह स्टार कहलाता है। लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस बीच 4 साल तक मैं घर पर खाली बैठा रहा, बिना किसी प्रोजेक्ट के। मैं डिप्रेशन में चला गया था। मुझे शराब की लत भी लग गई थी। उस वक्त मैं राजेश खन्ना की फैन फॉलोइंग से काफी प्रभावित था।’
उन्होंने आगे बताया- ‘लेकिन कुछ वक्त बाद मैंने खुद पर औऱ एक्टिंग पर ध्यान देना शुरू किया। मैंने खुद पर काम करना शुरू किया। मैं राजेश खन्ना को देख कर स्टार बनना चाहता था पर फिर मेरी सोच बदली और मैं एक बेहतरीन एक्टर बनने की ख्वाहिश रखने लगा।’
बता दें, रोनित रॉय की नई सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ये वेबसीरीज फैमिली डिसफंक्शन पर आधारित है। रोनित के किरदार रोहित को सीरीज में काफी पसंद किया जा रहा है। शो में रोनित ने काफी बोल्ड सीन भी दिए हैं।

