बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। जिसे देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

इसी बीच सलमान खान हाल ही में रियाद, सऊदी अरब में टायसन फ्यूरी और फ्रांसिस नगनौ के बीच एक मुक्केबाजी का मैच देखाने पहुंचे थे। उनके साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज वहां मौजूद थे।

इन हस्तियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रोनाल्डो सलमान खान को पहचान नहीं पाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।

सलमान खान को रोनाल्डो ने किया इग्नोर

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें देखा उसमें देखा जा सकता है कि बॉक्सिंग मैच खत्म होने के बाद रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ थामें आगे बढ़ रहे होते हैं, तभी वहां सामने से सलमान खान आते हैं, लेकिन रोनाल्डो उन्हें इग्नोर करते हुए आगे बढ़ जाते हैं। इस दौरान का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सलमान खान और रोनाल्डो के इस वीडियो पर केआरके ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि ‘वह विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी है। वह बॉलीवुड के छोटे-मोटे अभिनेताओं को नहीं पहचानते।’ एक ने लिखा, ‘सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो, सबसे बड़ा क्रॉसओवर।’ एक ने कहा, ‘एक फ्रेम में दो गोट.. सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सलमान भाई को रोनाल्डो की फिटनेस, दौलत, शोहरत और गर्लफ्रेंड से जलन होती है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सलमान भाई का गुस्सा अब निकलेगा।’ अब वह रोनाल्डो की बायोपिक बनवा कर उसे फ्लॉप करवाएंगे। एक यूजर ने लिखा कि ‘भाई अब रोनाल्डो का करियर खत्म कर देंगे।’

कब रिलीज हो रही सलमान खान की ‘टाइगर 3’

बता दें कि सलमान खान की ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ और इमरान हाशमी अहम भूमिका में हैं।