Romeo Akbar Walter Box Office Collection Day 2: जॉन अब्राहम की फिल्म RAW 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि RAW ओपनिंग वीक में ही अपना बजट का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म ने 5 अप्रैल यानि ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने 6 अप्रैल यानि दूसरे दिन 7 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 13 करोड़ 70 लाख रुपए हो गया है।
फिल्म ने ट्रेड पंडितों का कहना है कि शुरुआत के लिहाज से यह अच्छे आंकड़े हैं। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिलेगा और वीकेंड में फिल्म 10-15 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हो सकती है। रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी फिल्म RAW को लेकर फिल्म समीक्षकों ने ऐसे कयास लगाए थे कि फिल्म पहले दिन 6-6.5 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हो सकती है। ऐसा हुआ भी फिल्म ने 6 करोड़ रुपए की ही कमाई की। अब ऐसा कहा जा रहा है कि जॉन अब्राहम ‘परमाणु’ और ‘सत्यमेव जयते’ के बाद तीसरी हिट फिल्म दे सकते हैं।
Highlights
जॉन अब्राहम की फिल्म रॉ की दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा- एक फिल्म जो देशभक्ति, देश के लिए बलिदान, ज्ञान,सीखने,संघर्ष,बहादुरी को परिभाषित करती है, जो बहादुरी को परिभाषित करती है।इस फिल्म के लिए धन्यवाद,जो सभी undercover agents और उनके लिए खुद को देश के लिए बलिदान करने के लिए एक श्रद्धांजलि है।
जॉन अब्राहम की फिल्म RAW बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, हालांकि लोगों ने फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। जानिए फिल्म की कमाई का हाल-
जॉन अब्राहम की फिल्म RAW ने शनिवार को धमाकेदार कमाई की है। शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 13 करोड़ 70 लाख रुपए हो गया है।
जॉन अब्राहम की फिल्म RAW विदेशी मार्केट में भी धमाल मचा रही है। फिल्म ने यूएसए में 80 स्क्रीन्स पर दस्तक दी थी। फिल्म ने पहले दिन करीब 20 लाख रुपए की कमाई की है।
लोगों का मानना है कि रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी फिल्म रॉ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी। फिल्म को सोशल मीडिया और सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
जॉन अब्राहम के फैन्स का कहना है कि फिल्म समीक्षकों ने रॉ के साथ न्याय नहीं किया है। फिल्म को जितने स्टार्स मिलने चाहिए थे, उतने नहीं मिले। इस बात को लेकर फैन्स ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श को ट्रोल कर रहे हैं। तरण ने फिल्म को 1.5 स्टार्स दिए हैं।
जॉन अब्राहम की फिल्म RAW भारत के अलावा विदेश में भी पसंद की जा रही है। फिल्म भारत में कमाई करने के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने विदेश में 2-3 करोड़ रुपए की कमाई की है।
जॉन अब्राहम की फिल्म RAW को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। हालांकि दर्शकों ने फिल्म को शानदार बताया है। एक दर्शक ने लिखा- फिल्म को देखने के बाद अभी वापस आया। फिल्म को खूब एन्जॉय किया। जॉन आपका काम शानदार है।
जॉन अब्राहम की फिल्म RAW दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। लोगों का कहना है कि रॉबी ग्रेवाल ने शानदार फिल्म बनाई है। जॉन अब्राहम और मौनी रॉय के भी अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है।
जॉन अब्राहम की फिल्म RAW के क्लाईमैक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि फिल्म का आखिरी सीन भावुक कर देने वाला है। क्लाईमैक्स भी आपको सीट न छोड़ने के लिए मजबूर करता है।