Romeo Akbar Walter Box Office Collection Day 1: जॉन अब्राहम की फिल्म RAW 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी RAW एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपए की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने अनुमान लगाया था कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6-6.5 करोड़ की कमाई करने में सफल हो सकती है। बता दें कि फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मौनी रॉय और जैकी श्रॉफ भी लीड भूमिका में हैं।
गिरिश जौहर के मुताबिक, ‘परमाणु’ और ‘सत्यमेव जयते’ के बाद RAW भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो सकती है। गिरिश जौहर के मुताबिक, ”जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्मों का चुनाव सावधानी पूर्वक कर रहे हैं। जॉन अपने फैन्स को निराश नहीं करना चाहते हैं।”
Highlights
जॉन के अलावा फिल्म RAW में मौनी रॉय के भी अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि मौनी की एक्टिंग कमाल ही है और उन्होंने फिल्म को शानदार बनाने में बड़ा योगदान दिया है।
RAW को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में अपने बजट का आंकड़ा पार सकती है। फिल्म को लोगों को खूब साथ मिल रहा है। जॉन अब्राहम की फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
जॉन अब्राहम की फिल्म RAW को फिल्म समीक्षकों ने अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया है। हालांकि लोगों को फिल्म खूब पसंद आ रही है और दर्शक फिल्म को शानदार बता रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन अब्राहम की फिल्म RAW ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपए की कमाई की है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है।
जॉन अब्राहम की फिल्म RAW को देखने के बाद दर्शक क्रेजी हो गए हैं। फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि फिल्म को देखने के बाद वह रो पड़े। एक दर्शक ने लिखा- फिल्म में आगे क्या होने वाला है यह जानने के लिए आप आतुर रहते हैं।
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपए की कमाई थी। ऐसे में फिल्म RAW से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। हालांकि ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 6-6.5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
जॉन अब्राहम के फिल्म RAW में अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में मां-बेटे के बीच भी एक खूबसूरत रिश्ता दिखाया गया है। ऐसे में फैन्स फिल्म के सीन को कटकर सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म RAW को 1.5 स्टार्स दिए हैं। ऐसे में जॉन अब्राहम के फैन्स उन पर पैसे लेकर रिव्यू देने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि तरण सलमान और शाहरुख की फिल्मों को ही अच्छे रिव्यू देते हैं।
जॉन अब्राहम को वीकेंड में देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद लोगों ने अपना रिव्यू भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। एक दर्शक ने लिखा कि फिल्म शानदार है। यदि आप एजेंट और क्रिटिकल स्थिति वाली फिल्म देखना चाहते हैं तो अभी टिकट बुक कर लें।
जॉन की RAW को देखने के लिए फैन्स सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। लोगों को दिल जॉन की फिल्म जीतने में कामयाब हो रही है। फिल्म का आखिरी सीन शेयर कर लोग कह रहे हैं कि जॉन ने रूला दिया।
जॉन की Raw ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की, उसके आंकड़े सामने आने में थोड़ा इंतजार है। हालांकि फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ऐसे में फिल्म समीक्षकों का अनुमान है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत कर सकती है।
जॉन अब्राहम की फिल्म RAW के बारे में लोग सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं कि फिल्म कैसी है? जवाब में तमाम लोगों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। लोगों का कहना है कि फिल्म का क्लाईमैक्स पैसा-वसूल है।
जॉन अब्राहम की फिल्म RAW की भारत के अलावा विदेश में कमाई जारी है। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म विदेशी मार्केट में भी अच्छी कमाई करने में सफल रही है। जानिए विदेश में अन्य फिल्मों का हाल-
जॉन अब्राहम की फिल्म RAW की सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट धीमी है लेकिन हैरान करने वाले ट्विस्ट हैं। फिल्म में कैमरा वर्क शानदार है।
जॉन अब्राहम की RAW को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म को वीकेंड का भी भरपूर फायदा मिलेगा। एक यूजर ने लिखा- फिल्म को देखने के बाद अभी लौटा। RomeoAkbarWalter को मैंने खूब एन्जॉय किया।