अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज की अपकमिंग मूवी रुस्तम का एक रोमैंटिक ट्रैक ‘तेरे संग यारा’ रिलीज हो गया है। अर्को पर्वो मुखर्जी के कंपोज किए इस गाने को आतिफ असलम, अंकित तिवारी और राघव सच्चर ने अफनी आवाज से और भी खूबसूरत बना दिया है। यह गाना फिल्म में रुस्तम अक्षय कुमार और उनकी वाइफ बनी इलियाना की छोटी लव स्टोरी दिखा रहा है।

 

गाने में अक्षय इलियाना को पहली नजर में दिल देते, उन्हें मनाते फिर शादी के लिए प्रपोज करते दिख रहे हैं। इसके बाद दोनों को साथ मुंबई में दिखाया गया है। गाने में अक्षय की नेवी लाइफ के भी कुछ सीन दिखाए गए हैं। आप भी देखें फिल्म की एक खूबसूरत झलक दिखाता ये गाना-