रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन चार साल पहले अपने ब्रेकअप की घोषणा करने के बावजूद कई बार एक साथ नजर आते हैं। रोहमन शॉल को सुष्मिता सेन की बेटियों के बर्थडे पार्टी में भी देखा जाता है। ऐसे में कयास लगाए जाते हैं कि वो दोबारा साथ आ चुके हैं, मगर अब रोहमन शॉल का बयान कुछ और ही कहता है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में रोहमन ने ये साफ कह दिया है कि वो सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते में नहीं हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, रोहमन ने कहा कि वो और सुष्मिता सेन अच्छे दोस्त हैं और इसलिए वो दोनों साथ में इवेंट्स में नजर आते हैं। रोहमन ने कहा कि उन्हें सुष्मिता के साथ समय बिताना पसंद है, लेकिन वो उनके साथ रिलेशन में नहीं हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो किसी को भी डेट नहीं कर रहे हैं, वो इस वक्त सिंगल हैं।
सुष्मिता का नाम जुड़ने के कारण सिंगल हैं रोहमन?
जब रोहमन शॉल से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो अभी सिंगल हैं, लेकिन क्योंकि उनके साथ इतना बड़ा नाम जुड़ा है तो लोगों को लगता है कि वो अब भी उनके साथ रिलेशन में हैं।
सुष्मिता के साथ आने के बाद हाथ से निकला काम?
रोहमन ने ये भी खुलासा किया कि सुष्मिता सेन से मिलने के कारण उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने बताया कि लोगों को लगा कि वो एक्टिंग में आ जाएंगे और मॉडलिंग प्रोजेक्ट नहीं करेंगे। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि उन्हें सुष्मिता से बहुत कुछ सीखने को मिला। रोहमन ने कहा कि वो भाग्यशाली थे कि उन्हें ‘आर्या’ और ‘ताली’ के सेट पर जाकर सुष्मिता को परफॉर्म करते हुए देखने का मौका मिला।
बता दें कि रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी और 2021 में उनका ब्रेकअप हो गया। मगर आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और सुष्मिता के अलावा रोहमन उनकी बेटियों के भी काफी क्लोज हैं। Screen को दिए इंटरव्यू में रोहमन ने इसके बारे में बात की थी। जब उनसे सुष्मिता और उनकी बेटियों रेनी और अलीसा के साथ उनके बॉन्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि हम परिवार की तरह हैं। हम भले ही एक साथ न रहें या महीनों तक बात न करें, लेकिन जब भी उन्हें मेरी जरूरत होगी, मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा। इसलिए, इसमें कोई दो राय नहीं है।”