बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत किसान आंदोलन की प्रसिद्ध दादी महेंद्रकौर को शाहीन बाग वाली दादी बताने के बाद से चर्चा में हैं। इसे मुद्दे को लेकर कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ में ट्विटर वार छिड़ी हुई है। इसे लेकर जाने पहचाने पत्रकार आशुतोष ने कंगना रनौत पर निशाना साधा था, आशुतोष ने ट्वीट करते हुए लिखा था,’ गिद्धों में चर्चा है क्या कंगना रनौत को राज्यसभा में नामिनेट किया जाएगा या सीधे मंत्री बनाया जाएगा । सोशल मीडिया के ज़रिये उनके महान सामाजिक कार्यों को लिये देश और सरकार उनकी कृतज्ञ हैं।’

आशुतोष के इस ट्वीट पर आजतक के पत्रकार रोहित सरदाना का रिएक्शन भी सामने आया है। रोहित सरदाना ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’आप गिद्धों की हर मीटिंग में रहते हैं लगता है. चक्कर क्या है? फ़ील्ड रिपोर्टिंग कर रहे हैं फिर से या पर्ची कटा के सदस्यता ले लिए हैं ?’

रोहित सरदाना के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। पिंकू शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’पर्ची कटा कर, क्या मतलब है आपका, आशुतोष सर सत्य हिंदी जैसे बड़े पोर्टल के फाउंडर हैं उनको भी फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का पूरा हक है। आप मनुवादी लोग हमेशा उनको नीचा दिखाते हो..!’

वेद माथुर नाम के ट्विटर यूजर ने आशुतोष पर निशाना साधते हुए लिखा है,’पत्रकारिता से राजनीति में मेवा खाने गए आशुतोष वहां पूरी तरह क्लीन बोल्ड होकर कुंठित हैं। यदि ‘आज तक’ उन्हें अपने चैनल पर ना दिखाएं तो इन्हें कोई दो कौड़ी का भाव भी नहीं देगा। आप ट्विटर पर पोल करें,गिद्ध कौन? आशुतोष भारी मतों से जीतेंगे ! निर्विरोध भी जीत सकते हैं।’

पीयूष शर्मा नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है,’रोहित भाई 2014-15 के बाद पत्रकारिता छोड़ आप पर्ची कटाकर कवि की तरह ही झूठी महिमामंडन में लीन हैं। वो दिन भी दूर नहीं है जब आप जैसे पत्रकारों को गंभीरता से लेना जनता बंद कर देगी। व्यक्तिगत सलाह है कि आप पढ़े लिखे बुद्धिमान हैं, पूर्वाग्रह से परे सही खबरों को दिखाएं।’अजित पांडे नाम के यूजर ने रोहित सरदाना के लिए लिखा है,’हर दिन स्टूडियो में बुलाकर नीचा दिखाते हो, आज सोशल मीडिया पर जलील कर रहे हो गलत बात है आप मनुवादी हो।’