Rocky Aur Rani Prem Kahani OTT Release: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा देखने के लिए मिला। इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला, जिसके बाद अब ये मूवी ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है। रोमांटिक-कॉमेडी फैमिली ड्रामा से करण जौहर (Karan Johar) ने डायरेक्शन में वापसी की थी। 7 साल के बाद इस मूवी के जरिए करण ने शानदार कमबैक किया है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि फिल्म को आप ओटीटी पर कहां देख सकते हैं…?
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। सिनेमाघरों में इसकी रिलीज को दो महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। ऐसे में अगर आपने इसे सिनेमाघरों में मिस कर दिया है तो ओटीटी पर इसे इन्जॉय कर सकते हैं। इसके ओटीटी रिलीज की जानकारी करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है। इस पोस्ट के जरिए फिल्ममेकर ने बताया कि इसे किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।
करण जौहर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘रॉकी और रानी अपनी प्रेम कहानी के साथ आपको देखने के लिए तैयार हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को अब अमेजॉन प्राइम पर देखिए।’ अब फिल्म को 22 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को रिलीज होते ही दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। लोग इस वीकेंड को फिल्म के साथ खास बना सकते हैं।
दुनियाभर में फिल्म ने कमाए 300 करोड़ से ज्यादा
बहरहाल, अगर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो इसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है। मूवी ने वर्ल्डवाइड 340 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। इसके निर्माता और निर्देशक करण जौहर हैं। इसमें रणवीर और आलिया के अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आजमी भी अहम भूमिका में हैं। धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन फिल्म से काफी चर्चा में रहा है।
